Loksabha election 2024 : सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में जीत-हार तय करेगा जींद जिला, 3 विधानसभाओं में बपंर वोटिंग

देखें कहां कितनी वोटिंग हुई, सबसे कम और ज्यादा वोटिंग वाले बूथ

Loksabha election 2024 : शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने के बाद अब प्रत्याशी व समर्थक मतदान के कम व अधिक होने पर जीत हार के आंकड़े फिट करने में लगे हैं। समर्थकों का मानना है कि कम मतदान वाले क्षेत्रों में मुकाबला कड़ा हो सकता है। वहीं अधिक मतदान वाले क्षेत्र ही जीत-हार का फैसला करेंगे।

 

सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में सोनीपत जिला के छह व जींद जिला के तीन विधानसभा क्षेत्र आते हैं। सोनीपत के मुकाबले जींद जिला में मतदान अधिक हुआ है। सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में जींद जिला के जींद, जुलाना व सफीदों विधानसभा क्षेत्र आते हैं। जींद में इस बार लोकसभा चुनाव में 62.8 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि 2019 में 67.57 प्रतिशत रहा। जुलाना विधानसभा क्षेत्र में इस बार 68.8 प्रतिशत व पिछली बार 73.17 मतदान रहा।

 

सफीदों विधानसभा क्षेत्र में इस बार 66.8 और पिछले लोकसभा चुनाव में 73.39 प्रतिशत मत डाले गए। वहीं सोनीपत जिला के बरोदा विधानसभा क्षेत्र में इस बार 60.9 और पिछली बार 72.37 प्रतिशत मतदान रहा। गन्नौर में इस बार 61.1 और पिछली बार 71.86 प्रतिशत मतदान हुआ। राई विधानसभा क्षेत्र में इस बार 63.2 व 2019 में 72.26 प्रतिशत मतदान हुआ।

 

जुलाना में सबसे अधिक 68.8 व सोनीपत में सबसे कम 57.3 प्रतिशत हुआ मतदान

खरखौदा विधानसभा क्षेत्र में इस बार महज 58.0 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मत का प्रयोग किया, जबकि 2019 में यह प्रतिशत 68.57 रहा। सोनीपत विधानसभा क्षेत्र में इस बार 57.3 प्रतिशत मतदान हुआ। यह के चुनाव में 64.13 प्रतिशत था। गोहाना में इस बार 63.3 प्रतिशत व पिछली बार 73.15 प्रतिशत मतदान हुआ।

 

Sonipat Loksabha voting detail constituency wise detail
Sonipat Loksabha voting detail constituency wise detail

रैलियों में भीड़ मतदान केंद्रों पर सन्नाटा

लोकसभा चुनाव से पहले सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में दो बड़ी रैलियां हुई। इनमें गोहाना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने व सोनीपत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रैली की। रैली में तो भारी संख्या में लोग पहुंचे, लेकिन इसके अनुरूप लोग मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंच पाए। दोपहर के समय अधिकतर मतदान केंद्रों पर सन्नाटा ही छा गया था।

 

पिछले चुनाव में भी निर्णायक रहे थे जींद के मतदाता

जींद में शहरी क्षेत्र रहा पीछे, ग्रामीण क्षेत्र में मतदान अधिक
जींद में इस बार शहरी क्षेत्र का मतदाता कम बाहर निकला। जींद विधानसभा क्षेत्र में पिछली बार 2019 के चुनाव में शहरी क्षेत्र में 81632 मत पड़े थे। वहीं इस बार 76098 मत ही डाले गए। यह पिछली बार से कम रहा। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में मतदान बढ़ा है। पिछले लोकसभा चुनाव में ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर कुल 42207 मत डाले गए, जबकि इस बार 49860 मत डाले गए।

 

सतपाल ब्रह्मचारी के गांव में बड़ौली के मुकाबले अधिक मतदान

सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में इस बार कांग्रेस व भाजपा के बीच कांटे का मुकाबला है। भाजपा के प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली सोनीपत जिले से आते हैं तो कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी जींद जिला के गांगोली गांव से आते हैं। दोनों के गांवों में मतदान प्रतिशत में काफी अंतर रहा। बड़ौली गांव में तीन बूथों पर 2966 मतों से 2187 मत डाले गए। यहां 73.73 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं सतपाल ब्रह्मचारी के गांव गांगोली में चार बूथों पर कुल 4348 मतों में से 3402 मत डाले गए। गांगोली गांव में 78.73 प्रतिशत मतदान हुआ। यह बड़ौली के मुकाबले पांच प्रतिशत अधिक रहा।

 

 

जींद में भाजपा विधायक के बूथ पर रहा मतदान कम
जींद में भारत सिनेमा रोड पर गुरु तेग बहादुर स्कूल में जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण लाल मिढ़ा का मतदान केंद्र है। यहां दो बूथ हैं, जिनमें बूथ नंबर 78 में 1339 में से 878 मत डाले गए। यहां 63.67 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं दूसरे बूथ नंबर 79 में 1258 मतों में से 691 पोल हुए। यहां 54.93 प्रतिशत ही मतदान हो पाया।

 

सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदान बिचपड़ी गांव में

यूं तो जींद के मुकाबले पूरे सोनीपत जिले में ही कम मतदान हुआ है। इसके बावजूद सोनीपत के बरोदा विधानसभा क्षेत्र के गांव बिचपड़ी गांव स्थित बूथ नंबर 60 पर महज 35.94 प्रतिशत ही मतदान हुआ। यहां अनुसूचित जाति का बूथ है और 128 मतों से सिर्फ 46 ही डाले गए।

 

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *