Maruti Wagon R Car : दो लाख रुपये की Down Payment पर आई Maruti Wagon R का बेस वेरिएंट, आए जानें कितनी ईएमआई होगी ?

Maruti Wagon R Car : भारतीय मार्केट में सावन के माह के त्यौहारों पर भिन्न-भिन्न कार कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए किफायती किमतों पर नई कारें लॉन्च कर रही हैं। इसी तरह भारतीय मार्केट में पांच लाख रुपये से थोड़ी ज्‍यादा कीमत पर उपलब्‍ध कारों की लिस्‍ट में Maruti Wagon R भी शामिल है। यदि आप इस गाड़ी के बेस वेरिएंट LXI को खरीदकर घर लाने का मन बना रहे हैं। तो आए जानें इस लेख के माध्यम से कारों की वेरिएंट और ईएमआई के बारे में।

कीमत

  • पाठकों को बता दें कि, मारुति सूजुकी की ओर से Wagon R के बेस वेरिएंट LXI को 5.54 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है।
  • इस हैचबैक को यदि दिल्‍ली में खरीदा जाता है तो करीब 45 हजार रुपये आरटीओ और करीब 24 हजार रुपये इंश्‍योरेंस के साथ ही फास्टैग के 600 रुपये देने होंगे।
  • जबकि इसके बाद Maruti Wagon R LXI on road price करीब 6.24 लाख रुपये के आस-पास हो जाएगा।

दो लाख Down Payment के बाद EMI

  • यदि आप इस हैचबैक के बेस वेरिएंट को खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा।
  • ऐसे में आपको दो लाख रुपये की Down Payment करने के बाद लगभग 4.24 लाख रुपये को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा।
  • बैंक की तरफ से यदि आपको नौ फीसदी ब्‍याज के साथ 7 साल के लिए 4.24 लाख रुपये दिए जाते हैं।
  • तो आपको हर माह 6829 रुपये हर महीने की EMI अगले सात साल के लिए देनी होगी।

इतनी महंगी पड़ेगी कार

  • यदि आप नौ फीसदी की ब्‍याज दर के साथ सात साल के लिए 4.24 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको सात साल तक 6829 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी।
  • ऐसे में 7 साल में आप Maruti Wagon R LXI के लिए करीब 1.49 हजार रुपये बतौर ब्‍याज देंगे।
  • जबकि इसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब 7.73 लाख रुपये हो जाएगी।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *