Microphone Privacy: स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। चाहे ऑफिस का काम हो, सोशल मीडिया स्क्रॉल करना हो या किसी चीज़ के बारे में चर्चा करनी हो, हम हर छोटी-बड़ी जरूरत के लिए फोन पर निर्भर रहते हैं। हम इसे हर जगह साथ लेकर जाते हैं, यहां तक कि वॉशरूम भी। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि किसी खास विषय पर बात करने के बाद, आपके फोन में उसी से संबंधित विज्ञापन और कंटेंट दिखने लगते हैं?
दरअसल, हमारे फोन में मौजूद ऐप्स हमारे माइक्रोफोन के जरिए बातचीत को सुनते हैं, जिससे वही कंटेंट आपको दिखाया जाता है। अगर आप इससे बचना चाहते हैं और अपनी Microphone Privacy को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आपको अपने फोन में कुछ सेटिंग्स में बदलाव करने की जरूरत है।
फोन में माइक्रोफोन एक्सेस कैसे बंद करें?
आपके फोन में कई ऐप्स हैं जो आपके लोकेशन, माइक्रोफोन और कैमरा को एक्सेस करते हैं। इन ऐप्स को शुरू में परमिशन दे दी जाती है, लेकिन उसके बाद ये लगातार हमें ट्रैक करते रहते हैं। इसलिए बिना जरूरत के ऐप्स को माइक्रोफोन एक्सेस से रोकना जरूरी है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से ये सेटिंग कर सकते हैं:
1. एंड्रॉयड फोन में माइक्रोफोन परमिशन बंद करने के स्टेप्स:
सबसे पहले अपने फोन की Settings में जाएं।
वहां आपको Security and Privacy का ऑप्शन मिलेगा।
इसके बाद, Privacy में जाएं और Permission Manager को चुनें।
अब यहां आपको ऐप्स की लिस्ट दिखेगी, जो माइक्रोफोन का एक्सेस लेती हैं।
आप जिस ऐप का माइक्रोफोन एक्सेस बंद करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
ऐप्लीकेशन के लिए Ask Every Time का विकल्प चुनें ताकि हर बार एक्सेस मांगने पर आपको परमिशन देनी पड़े।
2. पूरे फोन से माइक्रोफोन एक्सेस कैसे बंद करें:
अगर आप चाहते हैं कि आपके पूरे फोन से किसी भी ऐप को माइक्रोफोन और कैमरा एक्सेस न मिले, तो इसके लिए भी आप सेटिंग्स में जाकर ये सुविधा बंद कर सकते हैं।
सेटिंग्स में जाकर Quick Settings में या Privacy Dashboard में इस फीचर को एक क्लिक में बंद कर सकते हैं।
Microphone Privacy: प्राइवेसी को मेंटेन रखने के फायदे
इस प्रक्रिया को अपनाकर आप अपनी निजी जानकारी को ऐप्स की पहुंच से बचा सकते हैं। इससे न केवल आपका डेटा सुरक्षित रहेगा, बल्कि आप अनचाहे विज्ञापनों और ऐप्स की जासूसी से भी बच पाएंगे। इस सेटिंग के बाद कोई भी ऐप बिना आपकी इजाजत के आपकी बातचीत को नहीं सुन पाएगा और आपकी Microphone Privacy पूरी तरह से मेंटेन रहेगी।