Mission admission : नई शिक्षा नीति के तहत शुरू हो सकते हैं नए कोर्स, प्रबंधन से मांगे सुझाव
Mission admission : सीबीएसई और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अब कालेजों में दाखिले की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मई के अंतिम सप्ताह या जून के पहले सप्ताह तक दाखिले का शेड्यूल आने की संभावना है। जिले के 17 सरकारी और निजी कालेजों तथा चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के टीचिंग डिपार्टमेंट में करीब 11 हजार सीटें हैं। लेकिन दाखिले के लिए 16 हजार विद्यार्थी कतार में हैं।
ऐसे में जिला मुख्यालय पर राजकीय कालेज और महिला कालेज में दाखिले के लिए सबसे ज्यादा होड़ रहेगी। सरकारी और निजी कालेजों में सभी सीटें भरने के बाद भी पांच हजार से ज्यादा विद्यार्थी दाखिले से वंचित रह जाएंगे, जिन्हें दूरवर्ती शिक्षा या दूसरे जिले के कालेजों की ओर रुख करने का ही विकल्प होगा।
इस वर्ष सीबीएसई और हरियाणा बोर्ड से 12वीं कक्षा में 16 हजार विद्यार्थी पास हुए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है, इसलिए इस वर्ष दाखिले के लिए भी मेरिट लिस्ट ऊंची जाने की संभावना है। वहीं दाखिला प्रक्रिया के लिए कालेज प्रशासन ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब उच्चतर विभाग की गाइडलाइन का कालेजों को इंतजार है। उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत कालेज में कुछ नए काेर्स शुरू करने को लेकर कालेज प्रबंधन से सुझाव मांगे गए हैं।
ऐसे में अब उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा अनुमति दिए जाने पर कुछ नए कोर्स की सौगात विद्यार्थियों को मिल सकती है। पिछले वर्ष राजकीय कालेज में बीकाम आनर्स, हिस्ट्री आनर्स व एमएससी मैथमेटिक्स जैसे नए कोर्स शुरू किए गए थे। जबकि इस साल राजकीय कालेज की ओर से बीबीए कोर्स शुरू करने व बीसीए संकाय में 60 की जगह निर्धारित सीटों की संख्या 80 किए जाने की मांग उच्चतर शिक्षा विभाग के पास भेजी गई है।
जिले में सीआरएसयू के अलावा 17 सरकारी और निजी कालेज
जिले में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के अलावा 17 राजकीय व निजी कालेज हैं। इसमें से राजकीय कालेज जींद, राजकीय महिला कालेज जींद, केएम कालेज नरवाना, राजकीय कालेज अलेवा, महिला कालेज पिल्लूखेड़ा, राजकीय कालेज सफीदों, राजकीय कालेज जुलाना, मेटिस कालेज अंटा, सीआर किसान कालेज जींद, हिंदू कन्या कालेज जींद, राजीव गांधी सनातन धर्म महिला कालेज नरवाना, इंडस डिग्री कालेज किनाना, राजीव गांधी कालेज उचाना, राजकीय कालेज छात्तर व एसडी महिला कालेज नरवाना शामिल हैं।
राजकीय कालेज, महिला कालेज में दाखिले के लिए सबसे ज्यादा होड़
शहर के राजकीय कालेज व राजकीय महिला कालेज में ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले को लेकर सबसे ज्यादा मारामारी रहती है। दोनों कालेजों में बीए, बीकाम, बीएससी मेडिकल, बीएससी नान मेडिकल, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीए इंग्लिश आनर्स, बीए ज्योग्राफी आनर्स, बीसीए, बीकाम आनर्स सहित अन्य संकायों में लगभग 2400 सीट हैं। इन सीटों पर दाखिले के लिए निर्धारित सीटों पर लगभग छह गुणा तक आवेदन आते हैं।
वर्जन…
यूजी कोर्स में दाखिले को लेकर उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा अभी कोई शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। जल्द ही शेड्यूल आने की संभावना है। अभी उच्चतर शिक्षा विभाग ने नई शिक्षा नीति के तहत कुछ नए कोर्स शुरू करने को लेकर कालेजों से सुझाव मांगे थे, जो भेज दिए गए हैं। अगर नए कोर्स शुरू होते हैं, तो विद्यार्थियों को अवगत करवा दिया जाएगा।
–डा. सत्यवान मलिक, प्राचार्य राजकीय पीजी कालेज जींद।