Mukhyamantri tirath yatra yojana: चंडीगढ़: हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का विस्तार करने जा रही है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में दिए गए अभिभाषण में यह महत्वपूर्ण ऐलान किया। उन्होंने बताया कि Mukhyamantri tirath yatra yojana के तहत अब बुजुर्गों को केवल अयोध्या के रामलला के दर्शन ही नहीं, बल्कि माता वैष्णो देवी और शिरड़ी जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों के भी दर्शन करवाए जाएंगे।
राज्यपाल ने कहा कि अब तक हजारों बुजुर्ग इस योजना के तहत तीर्थ यात्रा कर चुके हैं और सरकार का उद्देश्य इसे और अधिक व्यापक बनाना है, ताकि प्रदेश के श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक धार्मिक स्थलों के दर्शन हो सकें। इसके साथ ही, हरियाणा सरकार ने अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के निरंतर विस्तार की सराहना की और इस अवसर पर गीता जयंती मेला प्राधिकरण के गठन की घोषणा की।
कुरुक्षेत्र को आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए सरकार ने महाभारत थीम परियोजनाओं पर तेजी से काम शुरू करने की योजना बनाई है। इसके अतिरिक्त, सरस्वती नदी को पुनर्जीवित करने की योजना भी लागू की जाएगी, ताकि उसका जल बहाव फिर से बहाल हो सके।