Nain Khap : दनौदा की बेटी मनीषा नैन को मिला सीमा पर सुरक्षा का जिम्मा

Sonia kundu
1 Min Read

Nain Khap Haryana : जींद जिले के नरवाना क्षेत्र में सर्वजातीय बिनैन खाप के मुख्यालय गांव दनौदा की बेटी मनीषा नैन सेना में भर्ती हुई है। मनीषा के पिता ओमप्रकाश नैन डेढ़ एकड़ में खेती करने वाले एक साधारण किसान हैं और माता गृहणी हैं।

उन्होंने बेटी को ऐसे संस्कार दिए, जिनका अनुसरण करते हुए मनीषा ने ना केवल अपने पैरों पर खड़ा होना सीखा, बल्कि सेना में भर्ती होकर देशभक्ति की भावना का भी परिचय दिया है। मनीषा के माता-पिता का कहना है कि मनीषा उनका सहारा ही नहीं है, अब वह अन्य बेटियों के लिए वीरता का प्रतीक साबित होगी।

ग्रामीण मेहर सिंह नैन ने बताया कि मनीषा (Manisha nain) ने अपनी संपूर्ण शिक्षा गांव के सरस्वती स्कूल से प्राप्त की है और कड़ी मेहनत करते हुए अपने बलबूते पर भारतीय सेना में चयनित होकर गांव का नाम रोशन किया है।

रक्षा के क्षेत्र में अब तक बेटियों का कम ही रुझान रहा है और बेटी मनीषा (Manisha nain danoda) ने भारतीय सेना में भर्ती होकर खाप का गौरव बढ़ाया है। मनीषा की इस उपलब्धि से अन्य बेटियों को प्रेरणा मिलेगी, जिससे हर क्षेत्र में वे आगे बढ़ेंगी।

–रघुबीर नैन, प्रधान, सर्वजातीय बिनैन खाप

 

Web Stories

Share This Article
मुगल बादशाह औरंगजेब की हिंदू पत्नी, जो उसकी मौत के बाद होना चाहती थी सती। वाहन चालकों के लिए बुरी खबर, एक अप्रैल से बढ़ जाएगा टोल टैक्स YouTube कर रहा बड़ा बदलाव, अब आएंगे ज्यादा व्यूज गूगल मैप सिर्फ रास्ता ही नहीं दिखाता बल्कि करता है कई सारे काम आसान, यहां जानिए इसके ये खास फीचर्स 2 टोल प्लाजा के बीच कितनी होगी दूरी, NHAI ने बताया नियम