Noida Metro Charging Facility: नोएडा मेट्रो की नई सौगात! NMRC के हर स्टेशन पर मिलेगी चार्जिंग सुविधा, बस ऐसे कर सकेंगे यूज

Anita Khatkar
2 Min Read

Noida Metro Charging Facility: नोएडा: नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) अपने यात्रियों के लिए एक और बड़ी सुविधा लेकर आ रहा है। अब नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच सफर करने वाले यात्रियों को मोबाइल या लैपटॉप की बैटरी खत्म होने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। 23 अक्टूबर, बुधवार से नोएडा मेट्रो के सभी 21 स्टेशनों पर मोबाइल पॉवर बैंक की सुविधा उपलब्ध हो गई है।

Noida Metro Charging Facility: हर स्टेशन पर मिलेगी पावर बैंक की सुविधा

नोएडा एक्वा लाइन के 21 मेट्रो स्टेशनों पर अब यात्री पावर बैंक किराये पर ले सकेंगे और अपनी डिवाइस को चार्ज करने के बाद पावर बैंक को किसी भी स्टेशन पर वापस कर सकेंगे। हर स्टेशन पर तीन मशीनें लगाई जाएंगी, जिनमें प्रत्येक में 24 पावर बैंक उपलब्ध होंगे। यह सुविधा Delhi Metro के स्टेशनों पर फिलहाल उपलब्ध नहीं है, जिससे नोएडा मेट्रो ने एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।

Noida Metro Charging Fee:
क्या होगी चार्जिंग फीस?

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए NMRC ने शुल्क तय किया है। एक दिन के उपयोग के लिए 50 रुपये शुल्क होगा, जबकि मासिक और वार्षिक सब्सक्रिप्शन के लिए 500 रुपये फीस देनी होगी।

Noida Metro Charging Facility: नोएडा मेट्रो की नई सौगात! NMRC के हर स्टेशन पर मिलेगी चार्जिंग सुविधा, बस ऐसे कर सकेंगे यूज
Noida Metro Charging Facility: नोएडा मेट्रो की नई सौगात! NMRC के हर स्टेशन पर मिलेगी चार्जिंग सुविधा, बस ऐसे कर सकेंगे यूज

Noida Metro Charging Facility: पेमेंट और वापसी की प्रक्रिया

पावर बैंक लेने के लिए यात्री मशीन पर लगे QR कोड को स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं, जिसके बाद पावर बैंक बाहर आ जाएगी। चार्जिंग के बाद यात्री इसे किसी भी मेट्रो स्टेशन पर वापस कर सकेंगे। पावर बैंक केवल मेट्रो स्टेशनों पर ही चार्ज हो सकेगा, घर पर इसे चार्ज नहीं किया जा सकेगा, जिससे यात्रियों को इसे वापस करना ही पड़ेगा।

Noida Metro Charging Facility यात्रियों के लिए ट्रेवलिंग को और भी आरामदायक और सुविधाजनक बनाएगी, खासकर उन लोगों के लिए जो लंबे समय तक सफर करते हैं और उन्हें चार्जिंग की जरूरत पड़ती रहती है।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।