Panipat News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को हरियाणा के पानीपत में रैली और दौरे पर आ रहे हैं। यह हरियाणा में BJP सरकार बनने के बाद उनका पहला दौरा है, जिसके लिए भव्य स्वागत और कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
यातायात व्यवस्था में बदलाव
PM मोदी के दौरे को देखते हुए पानीपत पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में बताया गया है कि कई प्रमुख मार्गों पर यातायात डायवर्ट रहेगा। जैसे:- पानीपत रिफाइनरी से GT रोड़ की ओर जाने वाले बड़े वाहन वैकल्पिक मार्गों जैसे नारा और मतलौडा का प्रयोग करें। डाहर चौक से शहर में प्रवेश करने वाले बड़े वाहन गोहाना Bypass का इस्तेमाल करेंगे। बलजीत नगर नाका के वाहन सेक्टर-25 और 29 बाईपास का प्रयोग कर सकते हैं।दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन चालक NH-44 का उपयोग कर सकते हैं। यह मार्ग सामान्य रूप से चालू रहेगा।
आसपास के इलाकों के लिए वैकल्पिक मार्ग
अंसल सुशांत सिटी: गेट नंबर 1, 2, और 3 बंद रहेंगे। गेट नंबर 4 या कृपाल आश्रम और बिल्लू का डेरा रोड़ का उपयोग करें।
गांव बिचपड़ी: कृपाल आश्रम और बिल्लू का डेरा रोड़ का इस्तेमाल करें।
गांव अज्जीजुलापुर: पूर्व दिशा के रास्ते से बरसात रोड़ का उपयोग करें।
सेक्टर 13-17 और सेक्टर 18: राधा स्वामी सत्संग रोड़ और Toll प्लाजा के पास वाले मार्ग का प्रयोग करें।
बस यात्रा के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार पानीपत टोल प्लाजा पर कोई बस नहीं रुकेगी। सभी बसें नए बस स्टैंड से चलेंगी। यात्री नए बस स्टैंड से ही अपनी यात्रा शुरू करें।
PM मोदी के पानीपत दौरे से जुड़े विशेष प्रबंध
प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया है और जनता से ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है। कार्यक्रम के दौरान कोई असुविधा न हो सुनिश्चित करने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।