Private Bus me aag : हरियाणा में बुधवार रात को पानीपत के समालखा में नेशनल हाईवे-44 पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां एक प्राइवेट बस में संदिग्ध कारणों से आग लग गई। आग लगने से 8 मजदूर झुलस गए, जिनमें से 4 को गंभीर हालत में खानपुर PGI रेफर किया गया है।
इस हादसे के बाद ड्राइवर ने बस रोक कर यात्रियों को नीचे उतारा। नीचे उतरते ही यात्रियों में लिए भगदड़ मच गई। इस दोरान राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। आग बढ़ती देख तुरंत कंट्रोल रूम नंबर पर कॉल कर पुलिस और दमकल को मौके पर बुलाया गया।
दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग लगने के सही कारणों का तो पता नहीं चला है। मौके पर मौजूद मजदूरों के अनुसार बस में रखे ज्वलनशील पदार्थ में विस्फोट होने से आग लगी।
Private Bus me aag : समालखा फ्लाईओवर पर अचानक लगी आग
जानकारी के अनुसार पानीपत से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस में समालखा फ्लाईओवर पर अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि बस में करीब 200 यात्री सवार थे। इनमें 8 यात्री झुलस गए। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आगजनी के बाद हाईवे पर भी लंबा जाम लग गया। जिसे यातायात पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सुचारु करवाया।