Pro boxing Jind : जींद में होगा इंटरनेशनल प्रो. बॉक्सिंग का महामुकाबला, 2.51 लाख रुपए ईनाम बाक्सर विजेंद्र सिंह पहुंचेंगे

Sonia kundu
3 Min Read

Pro boxing Jind : हरियाणा के जींद में दो फरवरी को इस साल का पहला इंटरनेशनल प्रोफेशनल बॉक्सिंग महा मुकाबला होने जा रहा है। इसमें आठ मुकाबले होंगे, जिनमें 16 बॉक्सर भिड़ेंगे। मुख्य मुकाबला जींद के बॉक्सर आशीष अहलावत और अफगानिस्तान के प्रो बॉक्सर अब्दुल हामीद के बीच होगा। विजेता बॉक्सर को 2.51 लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा।

जींद के अर्जुन स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को लेकर जींद बाक्सिंग क्लब के कोच आशीष अहलावत ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में इंटरनेशनल बॉक्सर विजेंद्र सिंह (Boxer Bijender Singh) मुख्यातिथि के रूप में पहुंचेंगे। मुकाबला ओपन में होगा। स्टेडियम के बीच में बॉक्सिंग रिंग को रखा जाएगा। सुबह से शाम तक कुल आठ मुकाबले होंगे, जिनमें 16 बॉक्सर आमने सामने होंगे।

प्रोफेशनल फाइटिंग (Pro boxing) में बॉक्सर के मुकाबलों के हिसाब से रैंक निर्धारित किया जाता है और जब भी उसे बॉक्सिंग लड़नी होती है तो रैंक के हिसाब से अपनी कैटेगरी में जो भी खिलाड़ी होगा, उसी के साथ उसका मुकाबला होगा। इससे जीतने के बाद अगली कैटेगरी में बॉक्सर चला जाता है। आशीष अहलावत के रैंक और कैटेगरी में अफगानिस्तान के बॉक्सर अब्दुल हमीद का नाम शामिल था, इसलिए अब्दुल हमीद को मुकाबले के लिए आमंत्रित किया गया।

Pro boxing: International pro boxing mega-meeting will be held in Jind, boxer Vijender Singh will arrive with prize money of Rs. 2.51 lakh

Pro boxing : आशीष ने 15 साल पहले आर्मी की नौकरी छोड़ शुरू की थी प्रो बॉक्सिंग

अफगानिस्तान के बॉक्सर के मुकाबला लड़ने वाले जींद के गांव बहबलपुर निवासी आशीष अहलावत ने 10 साल पहले प्रो. बॉक्सिंग शुरू की थी। आशीषा का आर्मी में सिलेक्शन हो गया था लेकिन उन्होंने नौकरी ज्वाइन नहीं की। 2011 और 2013 में आशीष ने बॉक्सिंग में इंडिया लेवल पर जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किए तो 2014 में प्रदेश में सिल्वर मेडल भी आशीष अहलावत को मिला था।

आशीष 2017, 2018 और 2019 में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी खेल चुका है। एक और विशेष बात 2017 में दिल्ली में हुई दुनिया की बड़ी सुपर बॉक्सिंग लीग में आशीष ने चार बॉक्सरों को चित कर दिया था, जिनमें एक दक्षिण अफ्रीका का खतरनाक बाक्सर ईवा शामिल था।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।