Railway new timetable : न्यूज कुंज, जींद : ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खास खबर है। दिल्ली-बङ्क्षठडा रेलमार्ग पर चलने वाली ट्रेनें अब पुराने नंबरों पर चलेंगी। रेलवे ने कोरोनाकाल में इन ट्रेनों के नंबर बदलकर स्पेशल तौर पर चलाई थी।
इसके बाद से ही यह ट्रेनें नंबरों पर चल रही थी लेकिन रेलवे ने अब इन ट्रेनों के नंबर बदलकर चलाने का फैसला लिया है। वहीं टे्रनों की समयसारिणी में भी बदलाव किया गया है। इसलिए कई पैसेंजर ट्रेनें अपने पुराने समय की बजाय नए समय पर आवागमन करेगी।
कुरुक्षेत्र से चलने वाली 74013 एक्सप्रेस टे्रन बुधवार को जींद जंक्शन आठ बजकर चार मिनट पर जींद पहुंचेगी जबकि पहले आठ बजकर 31 मिनट पर जींद पहुंचती थी। इसके अलावा 04972 जो कि अब 54006 जींद से रोहतक पैसेंजर चार बजकर 20 मिनट पर चलेगी और नौ की बजाय नौ बजकर दस मिनट पर पहुंचेगी।
![Railway new timetable: Train timetable changed from January 1, see new timetable of trains of Delhi, Bathinda, Kurukshetra](https://newskunj.com/wp-content/uploads/2024/12/शराब-पीकर-चला-रहा-था-रोडवेज-बस-बीच-में-छोड़कर-गया-ड्राइवर-सस्पेंड_20241231_223432_0000.jpg)
Railway new timetable : 01615 कुरुक्षेत्र जींद पैसेेंजर अब 54041 बनकर चलेगी जो कि पहले नरवाना जंक्शन आठ बजकर 32 मिनट पर आती थी लेकिन बुधवार को यह आठ बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी। वहीं 01616 जींद-कुरुक्षेत्र 54040 नंबर से चलेगी। यह टे्रन आठ बजकर 30 मिनट पर जींद से चलती थी जो कि आठ बजकर 40 मिनट पर चलेगी।
वर्जन
नए साल एक जनवरी से पैसेंजर ट्रेनों को पुराने नंबरों से चलाया जाएगा। वहीं नई समयसारिणी से कुछ टे्रनों के समय में बदलाव किया गया है, जिसे टे्रनें अपने नए समय से चलेंगी।
–जेएस कुंडू, अधीक्षक, रेलवे जंक्शन जींद