Indian Army Vacancies : भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, एज लिमिट 42 वर्ष, सैलरी 2 लाख से ज्यादा

Parvesh Malik
2 Min Read

Indian Army Vacancies : भारतीय सेना में जाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सेना भर्ती निकाली गई है। पाठकों को बता दें कि, भारतीय सेना ने टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार भारतीय सेना टेरिटोरियल आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट jointerritorialarmy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट (साइबर सुरक्षा/प्रौद्योगिकी कंप्यूटर विज्ञान को प्राथमिकता दी जाएगी) की डिग्री होनी चाहिए।

 

आयु सीमा :

  • न्यूनतम : 18 वर्ष
  • अधिकतम : 42 वर्ष

 

चयन प्रक्रिया :

  • रिटन टेस्ट
  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

 

सैलरी :

  • लेफ्टिनेंट : पे मैट्रिक्स 56, 100 – 1, 77, 500 रुपए प्रतिमाह
  • कैप्टन : पे मैट्रिक्स 61, 300 – 1, 93, 900 रुपए प्रतिमाह
  • मेजर : पे मैट्रिक्स 69, 400 – 2, 07, 200 रुपए प्रतिमाह
  • लेफ्टिनेंट कर्नल : पे मैट्रिक्स 1, 21, 200 – 2, 12,400 रुपए प्रतिमाह
  • कर्नल : पे मैट्रिक्स 1, 30, 600 – 2, 15, 900 रुपए प्रतिमाह
  • ब्रिगेडियर : पे मैट्रिक्स 1, 39, 600 – 2, 17, 600 रुपए प्रतिमाह

 

इस पत्ते पर भरें आवेदन :

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन इस पते पर करना होगा।

टेरिटोरियल आर्मी महानिदेशालय, रक्षा मंत्रालय का एकीकृत मुख्यालय

चौथी मंजिल, ‘ए’ ब्लॉक, रक्षा मंत्रालय कार्यालय परिसर

केजी मार्ग, नई दिल्ली – 110001

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।