HARTRON HARYANA VACANCY 2024 : हरियाणा HARTRON में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता, चयन व परीक्षा तिथि

Parvesh Malik
4 Min Read

HARTRON HARYANA VACANCY 2024 : हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड HARTRON में DATA ENTRY OPERATOR (DEO) के 45 पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। HARTRON/ICTET/2024-25/02 एडवरटाइजमेंट के तहत 16 जुलाई से DEO के पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं ।

डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथियां,आवेदन कैसे करें,फीस, योग्यता,AGE लिमिट,सिलेक्शन प्रोसेस,सैलरी,पेपर का स्लेबस आदि की जानकारी नीचे ध्यान से पढ़ें ताकि आवेदन में कोई गलती ना हो और आपका आवेदन स्वीकार हो जाए।

 

आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 16 जुलाई,2024
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 31 जुलाई,2024 रात्रि 11:59 PM
  • एडमिट कार्ड तिथि : 07अगस्त,2024
  • परीक्षा तिथि : 12 अगस्त ,2024

 

आवेदन शुल्क

  • सभी वर्गों के लिए 354 रुपए प्रति आवेदन ऑनलाइन जमा करवाने होंगे
  • HARTRON में DEO के लिए ये रहेगी आयु सीमा
  • As Per Rule आवेदन की अंतिम तिथि तक 18 से 40 वर्ष के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

शैक्षणिक योग्यता

  • 12th पास (न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ) और’O’ लेवल या कंप्यूटर का एक साल अन्य कोई वैध डिप्लोमा या कोर्स
  • BCA,B.SC( computer) 10th with 50% और 2 साल का ऑफिस मैनेजमेंट और कंप्यूटर एप्लीकेशन का डिप्लोमा
  • 12th के साथ NCVT में 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्टेनोग्राफी का एक साल का आईटीआई (ITI) कोर्स

 

सैलरी

सिलेक्शन होने के बाद शुरुआत में 18,000 रुपए प्रतिमाह मानदेय देय दिया जाएगा । इसके बाद प्रतिवर्ष इंक्रीमेंट आदि का लाभ दिया जाएगा ।

 

पदों का विवरण

कुल 45 पदों पर 4 जिलों में वेकेंसी की विवरण निम्नलिखित रहेगा ।

  • पानीपत : 10 पद
  • सोनीपत: 10 पद
  • यमुनानगर: 10 पद
  • नूंह: 15 पद

 

 चयन प्रक्रिया

  • ऑनलाइन टेस्ट जिसका स्लेबस ये रहेगा : MS ऑफिस, इंटरनेट,HTML/DHTML, विंडोज,नेटवर्किंग और कंप्यूटर फंडामेंटल
  • टाइपिंग टेस्ट (5 मिनट का टाइपिंग टेस्ट )
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जामिनेशन

 

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • शैक्षणिक दस्तावेज
  • डोमिसाइल (निवास प्रमाण पत्र )
  • जाति प्रमाण पत्र

 

महत्वपूर्ण लिंक्स

  • ऑफिशियल वेबसाइट जहां से ओल्ड पेपर भी देख सकते हैं : https://deployment.setchartron.in/
  • आवेदन करने के लिए सीधा यहां से रजिस्ट्रेशन करें https://deployment.setchartron.in/Regform.aspx
  • अनिवार्य रजिस्ट्रेशन के बाद सीधा यहां से ऑनलाइन अप्लाई करें https://deployment.setchartron.in/rep.aspx

 

 ऐसे करें आवेदन

  • ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं और पेज ओपन होने पर विज्ञापन पर सिलेक्ट करें ।
  • उसके बाद अपनी निजी जानकारी जैसे नाम,पिता/पति का नाम,जन्म तिथि,ईमेल आईडी,आधार नंबर भरें और अपनी कैटेगरी सिलेक्ट करें ।
  • इसके बाद जिस जिले के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें और फॉर्म सबमिट करें ।
  • इसके बाद आपको आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा ।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद अप्लाई लिंक पर जाएं और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि से लोग इन करें ।
  • इसके बाद एड्रेस,शैक्षणिक योग्यता आदि मांगी गई जानकारी भरें और और फोटो आदि अपलोड करें।
  • फीस के ऑप्शन पर जाकर ऑनलाइन फीस जमा करवाएं । ऐसे आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा।

 

Note:  यदि आप नूंह जिले के लिए अप्लाई कर रहें है तो आपके पास वहां का डोमिसाइल यानी निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है ।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।