Haryana Roadways me dulha : जींद : प्रदेश भर में पिछले दो दिनों से धुंध के साथ स्माग गहराने के चलते दृश्यता कम हो रही है। मंगलवार रात को धुंध और स्मांग ने कैथल के तितरम मोड़ पर बारात का रास्ता रोक लिया। ऐसे में रोडवेज बस बारात का सहारा बनी और दूल्हा समेत 9 बाराती रोडवेज बस में बैठकर जींद पहुंचे।
हुआ यूं कि कैथल निवासी आदित्य को बारात लेकर जींद के सफीदों रोड पर सैफरोन होटल में आना था। रात का कार्यक्रम था। बारात कैथल से (Roadways me dulha heavy fog)
चली लेकिन धुंध में दृश्यता 10 मीटर से भी कम थी, इसलिए गाड़ियां आगे नहीं चल पाई। तितरम मोड़ के पास सड़क के साइड में सभी गाड़ियां खड़ी हो गई।

बाराती गाड़ियों से उतरकर खड़े हुए थे, तभी चंडीगढ़ से जींद की तरफ आ रही रोडवेज बस आती दिखाई दी। इसमें चालक सुरेंद्र सिंह और परिचालक संदीप रंगा थे। उन्होंने बस को रोक दिया। इस पर दूल्हे ने बताया कि उन्हें जींद पहुंचना है और बस में बैठ गए।
दूल्हे आदित्य समेत 9 बारातियों ने टिकट ली और रोडवेज बस में बैठकर जींद तक पहुंचे। जींद पहुंचने पर बारातियों ने सभी यात्रियों और बस चालक-परिचालक से शादी में चलने के लिए कहा और धन्यवाद (Roadways me dulha) करते हुए कहा कि उन्हें हरियाणा रोडवेज पर गर्व है।