RRB Vacancy 2024 : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जूनियर इंजीनियर के 7934 पदों पर बंपर भर्ती! ऑफिशल नोटिस जारी, ऑनलाइन आवेदन शुरू

RRB Vacancy 2024 : बेरोजगार युवाओं के लिए रेलवे भर्ती को लेकर एक ओर खुशखबरी है। बता दें कि, रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने जूनियर इंजीनियर (जेई), डिपो सामग्री अधीक्षक और रासायनिक और धातुकर्म सहायक सहित 7934 पदों की भर्ती के लिए केंद्रीय रोजगार सूचना (सीईएन-03/2024) की घोषणा की है।

 

आरआरबी जेई भर्ती 2024 नोटिस 

नियुक्ति संस्था का नाम रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
पद का नाम जूनियर इंजिनियर (JE), etc.
विज्ञापन का नाम CEN-03/2024
आवेदन मोड Online
कुल रिक्त पद 7934 पद
नौकरी का स्थान संपूर्ण भारत

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आयोजन तिथि
शुरुआत तिथि 30/07/2024
अंत्तिम तिथि 29/08/2024
परिक्षा तिथि बाद में जारी होगी

 

आवेदन शुल्क

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/: ₹ 500/-
एससी/एसटी/महिला/: ₹ 250/-
भुगतान का प्रकार: ऑनलाइन मोड

 

आयु सीमा

  • आरआरबी जेई भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 36 वर्ष (आयु की गणना 1.1.2024 के अनुसार) है।
  • यह अनुशंसा की जाती है कि उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले भर्ती अधिसूचना की अच्छी तरह समीक्षा कर लें।

 

पात्रता एवं योग्यता

पद का नाम कुल पद शिक्षण योग्यता
जूनियर इंजिनियर (JE), etc. 7934 B.E/ B.Tech से संबंधित डिग्री या फिर डिप्लोमा होना आवश्यक है।

 

 चयन प्रक्रिया

आरआरबी जेई भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

 

आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आप आरआरबी जेई भर्ती आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ से पात्रता की जांच करें
  • इसके बाद आप आवेदन पत्र भरें या आधिकारिक साइट पर जाएँ
  • इसके बाद अब आप जरुरी दस्तावेज़ अपलोड करें
  • तुरंत इसके बाद आप आवेदन का शुल्क भुगतान करें
  • अब आप आवेदन पत्र को प्रिंट करें, और अपने पास अवश्य रखें।

 

महत्वपूर्ण लिंक

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *