Sapna Choudhary New Song : हरियाणवी सिनेमा में एक से एक कलाकार आ रहे है जो की डांस में अपना कमाल दिखा रहे है, मगर सपना चौधरी की कुछ अलग ही बात है, उसे डांस में कोई भी पछाड़ नहीं सकता। शादी के बाद व बच्चों की परवरिश के कारण कुछ समय के लिए सपना चौधरी गायब सी हो गयी थी, मगर अब वो दुबारा फिर से मैदान में वापिस लोट आई है और उनका आजकल एक गाना बहुत ज्यादा ट्रेंड हो रहा है और यु ट्यूब पर करोड़ो प्रशंसको ने उनका ये गाना देख लिया है ।
हां, जिस गाने की हम बात कर रहे है वो गाना है बालू शाही, जिस पर सपना चौधरी ने इतने लटके झटके ठुमके दिखाए है की युवा लोग तो पागल से ही हो गए है।
सपना का डांस फिर दर्शकों में बिखेर रहा है जादू
पाठकों को बता दें कि, इस गाने पर जो सपना चौधरी ने डांस किया है वो सभी को पसंद आ रहा है चाहे वो युवा वर्ग से हो या फिर बुड्डा हो, सभी के सभी जम कर आनंद ले रहे है। वहीं इस सॉन्ग पर सपना चौधरी का किरदार के साथ हार्ड बीट्स डांस सभी के दिलों की धड़कन बढ़ा रहा है।
इस गाने में फरमाया गया है की सपना चौधरी का प्रेमी उससे दूर है और उसकी दूरी सपना चौधरी को बेचैन कर रही है और वो अपने पिया से मिलने को काफी उत्सुक दिख रही है। जिससे सपना को चाहने वालों में ये गाना दिन पर दिन ट्रेंड हो रहा है।