Shruti choudhary: भिवानी: हरियाणा की सिंचाई मंत्री और केबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने आज भुरटाना माईनर में चल रहे सफाई कार्य और आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आम जनता की समस्याओं को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए।
मंत्री ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में नहरों की देखरेख और टेल तक पानी पहुंचाने के लिए पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के सभी जर्जर नहरों, चैनल और डिस्ट्रीब्यूरों की मुरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाएगा ताकि सिंचाई की सुविधाएं बेहतर हो सकें।
Shruti choudhary: जल स्तर सुधारने के लिए चल रहे कार्यों पर दिया जोर
सिंचाई मंत्री ने प्रदेश के डार्क जोन में जल स्तर के सुधार के लिए भी पौंड अथोरिटी के माध्यम से किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया। उनका कहना था कि जल स्तर में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि आने वाले समय में जल संकट की समस्या को कम किया जा सके।
Shruti choudhary: गांवों में जाकर सुनीं समस्याएं
मंत्री ने इस दौरान भिवानी के आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा भी किया और ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।
Shruti choudhary: तोशाम विधानसभा क्षेत्र में बड़े प्रोजेक्ट्स की योजना
श्रुति चौधरी ने तोशाम विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू होने की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन प्रोजेक्ट्स से क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।
राजनीतिक बयानबाजी: महाराष्ट्र और हरियाणा कांग्रेस पर हमला
महाराष्ट्र चुनाव पर बयान देते हुए मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि भाजपा महाराष्ट्र में टॉप पर रहेगी। वहीं, प्रदेश कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस अभी तक अपना नेता प्रतिपक्ष तय नहीं कर पाई है और संगठन भी तैयार नहीं हो पाया है।
भा.ज.पा के प्रति आभार
मंत्री ने अंत में भाजपा का आभार जताया और कहा कि भाजपा ने उन्हें मान-सम्मान दिया है और वे भी भाजपा को मजबूत करने के लिए काम कर रही हैं।
इस दौरान मंत्री ने विकास कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए अधिकारियों को तेज़ी से कार्य करने की दिशा में प्रेरित किया।