सिरसा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत नरवाना विधानसभा क्षेत्र (आरक्षित) के मतों की गणना (Sirsa loksabha result 2024) मंगलवार को जींद के हिन्दू कन्या महाविद्यालय में 16 राऊंड में हुई। इसमें सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा ने भाजपा उम्मीदवार डा. अशोक तंवर से 15538 वोटों से बढ़त हासिल कर नरवाना विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की।
उल्लेखनीय है कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पडऩे वाले नरवाना विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 19 हजार मतदाता थे। गत 25 मई को यहां लोकसभा चुनाव में 145785 मतदाताओं ने 224 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। सिरसा लोकसभा (Sirsa loksabha result 2024 narwana)
क्षेत्र से कुल 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।
मंगलवार को हुई मतगणना में नरवाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा को 71428 वोट, भाजपा उम्मीदवार डा. अशोक तंवर (ashok tanwar) को 55890 वोट, इनैलो उम्मीदवार संदीप लोट को 12765 वोट, जजपा उम्मीदवार रमेश खटक को 1454 वोट तथा बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार लीलू राम को 1246 वोट मिले। अन्य सभी आजाद उम्मीदवारों को 2620 वोट मिले। इसके अलावा 382 वोट नोटा को भी मिले।
मतगणना के बाद मिले परिणाम में सामने आया कि कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा (kumari shiksha) ने 16 में से 13 राऊंड में भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर से लीड हासिल की। राऊंड नम्बर 10, 11 व 12 जोकि नरवाना शहर के बूथ के थे, इन तीनों राऊंड में ही भाजपा उम्मीदवार डा. अशोक तंवर ने कुमारी शैलजा के लीड हासिल की लेकिन कुमारी शैलजा की लीड का अंतर इतना अधिक था कि तीन राऊंड की अशोक तंवर की बढ़त कुछ काम नहीं आई और कुमार शैलजा ने नरवाना हलके से 15 हजार 538 वोटों से जीत हासिल की।
Sirsa loksabha ; 2019 में हुई थी नरवाना से भाजपा की सुनीता दुग्गल की जीत
उल्लेखनीय है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार सुनीता दुग्गल नरवाना हलके से करीब 52 हजार वोटों से जीती थी लेकिन इस बार भाजपा ने सुनीता दुग्गल को टिकट न देकर आम आदमी पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हुई डा. अशोक तंवर को टिकट दे दी जिसके चलते डा. अशोक तंवर को यहां से एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा।
किसानों की नाराजगी का दिखा असर
इसके अलावा किसानों की नाराजगी का खामियाजा भी भाजपा को भुगतना पड़ा। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुर्जेवाला ने भी इस बार नरवाना हलके से कुमारी शैलजा की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरा जोर लगा दिया जिसके चलते कुमारी शैलजा ने यहां से जीत का परचम लहराया।