Sonepat Hospital News: सोनीपत में पथरी का ईलाज करवाने आई महिला की डॉक्टर ने ऑपरेशन में निकाली दोनों किडनियां,डॉक्टर ने कहा गलती हो गई! FIR दर्ज

Sonepat Hospital News: सोनीपत के एक निजी अस्पताल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां डॉक्टर गौरव सिंह रंधावा पर महिला मरीज की दोनों किडनियां निकालने का आरोप है। इस घटना के बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया, जिसके बाद मेडिकल बोर्ड की जांच में डॉक्टर की लापरवाही की पुष्टि हुई। पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

Sonepat Hospital News: ऑपरेशन के बाद गलती की माफी मांगी

यह मामला सोनीपत के ट्यूलिप अस्पताल का है, जहां डॉक्टर गौरव सिंह रंधावा ने 27 अप्रैल को आनंद की पत्नी वीना रानी की किडनी में पथरी होने के कारण ऑपरेशन की सलाह दी थी। डॉक्टर ने बताया था कि लेफ्ट साइड की किडनी पूरी तरह खराब हो चुकी है और इसे निकालना जरूरी है अन्यथा वीना की जान को खतरा हो सकता है। 1 मई को वीना का ऑपरेशन किया गया, जिसके बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन को सफल बताया।

लेकिन जब पति आनंद ने ICU में पत्नी से मिलने की कोशिश की, तो उसने कोई मूवमेंट नहीं देखी। शिकायत करने पर डॉक्टर रंधावा ने सभी रिपोर्ट्स दोबारा जांचीं और दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहा कि गलती से वीना की दोनों किडनियां निकाल दी गईं हैं।

Sonepat Hospital News: परिजनों का हंगामा और पुलिस शिकायत

Sonepat Hospital News: सोनीपत में पथरी का ईलाज करवाने आई महिला की डॉक्टर ने ऑपरेशन में निकाली दोनों किडनियां,डॉक्टर ने कहा गलती हो गई! FIR दर्ज
Sonepat Hospital News: सोनीपत में पथरी का ईलाज करवाने आई महिला की डॉक्टर ने ऑपरेशन में निकाली दोनों किडनियां,डॉक्टर ने कहा गलती हो गई! FIR दर्ज

इस घटना के बाद आनंद ने परिवार और दोस्तों को इसकी जानकारी दी। उसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और उसकी बहन मंजू ने डायल 112 पर पुलिस को सूचित किया। परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन पर किडनी चुराने और वीना की जान से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।

Sonepat Hospital News: मेडिकल बोर्ड की जांच में लापरवाही का खुलासा

हंगामे के बाद, स्वास्थ्य विभाग की ओर से नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों का एक मेडिकल बोर्ड गठित किया गया, जिसने जांच कर डॉक्टर की लापरवाही की पुष्टि की। पुलिस ने इस रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर गौरव सिंह रंधावा के खिलाफ आईपीसी की धारा 338 के तहत FIR दर्ज की है। सेक्टर 27 थाने के सब-इंस्पेक्टर देवेंद्र ने बताया कि जांच जारी है और डॉक्टर की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *