Jind to Khatushyam train : जींद से खाटू श्याम के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, शेड्यूल में बदलाव, पांच से 12 मार्च तक चलेगी, पहले 9 से चलनी थी, 18 डिब्बे होंगे

Parvesh Malik
3 Min Read

Jind to Khatushyam train : हरियाणा जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, रोहतक जिले के यात्रियों के लिए अच्छी खबर ये है कि अब जींद से खाटू श्याम के लिए स्पेशल ट्रेन चलने जा रही है। पांच मार्च से 12 मार्च तक यह स्पेशल ट्रेन खाटू के लिए दौड़ेगी, जिसमें 18 डिब्बे होंगे। हालांकि पहले इसका शेड्यूल 9 मार्च से चलने का था लेकिन अब रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए पांच मार्च से ही इस ट्रेन को चलाने का फैसला लिया है।

बताते चलें कि फिलहाल जींद से खाटू श्याम के लिए कोई ट्रेन नहीं है। जींद के यात्रियों को खाटूश्याम जाने के लिए रोहतक से ट्रेन पकड़नी पड़ती है। इस स्पेशल ट्रेन में कुल 18 डिब्बे होंगे, जिसमें से 16 साधारण श्रेणी और दो गार्ड श्रेणी के डिब्बे हैं।

ट्रेन नंबर 09727 मदार (अजमेर)-कुरुक्षेत्र स्पेशल मेला ट्रेन मदार से सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर चलेगी, जो किशनगढ़, नरैना, फुलेरा, रेनवाल के रास्ते 11 बजकर 35 मिनट पर रींगस पहुंचेगी। यहां पांच मिनट ठहराव के बाद श्रीमाधोपुर, कांवट, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, रेवाड़ी, झज्जर और रोहतक के रास्ते शाम पांच बजकर सात मिनट पर जींद पहुंचेगी।

यहां चार मिनट ठहराव के बाद नरवाना, कैथल होते हुए रात लगभग पौने आठ बजे कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 09728 कुरुक्षेत्र-मदार(अजमेर) कुरुक्षेत्र से रात नौ बजकर 25 मिनट पर चलेगी, जो कैथल, नरवाना होते हुए रात 11 बजकर 12 मिनट पर जींद पहुंचेगी। यहां दो मिनट के ठहराव के बाद रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, होते हुए सुबह चार बजकर 46 मिनट पर रींगस पहुंचेगी। रींगस उतरकर यात्री खाटूश्याम जा सकते हैं।

रींगस में पांच मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन आगे मदार सुबह आठ बजे पहुंचेगी। दैनिक रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सुरेश पांचाल और सचिव सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में एसोसिएशन कुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल से मिली थी। सांसद नवीन जिंदल ने एसोसिएशन के आग्रह को स्वीकार किया और सांसद के प्रयास से यह स्पेशल ट्रेन चलाई गई है, जिससे जींद के यात्री भी खाटूश्याम के दर्शन कर सकेंगे। जींद रेलवे स्टेशन अधीक्षक जेएस कुंडू ने कहा कि स्पेशल मेला ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे की ओर से पत्र आया है। खाटूश्याम के लिए स्पेशल ट्रेन चलती है तो यात्रियों को इसका फायदा होगा।

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण