Khatkar Toll : किसानों के आइ कार्ड, झंडा लगी गाड़ी का नहीं लिया जाएगा टोल, मैनेजर ने मांगी माफी

Khatkar Toll : उचाना पुलिस थाना में बुधवार को किसानों ने टोल कमेटी व पुलिस प्रशासन के साथ बैठक की। इसमें टोल मैनेजर राजेश ने किसानों के साथ किए दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगी। साथ ही टोल कमेटी ने कहा कि किसानों के आइ कार्ड दिखाने, गाड़ी पर किसान का झंडा लगाने पर उनसे टोल नहीं लिया जाएगा। 20 किलोमीटर क्षेत्र में टोल फ्री करवाने की मांग को उच्चाधिकारियों के पास भेजा जाएगा।

 

Khatkar Toll : उचाना थाना में किसानों ने की टोल कमेटी व पुलिस प्रशासन के साथ बैठक

पुलिस प्रशासन की तरफ से डीएसपी नवीन संधू, थाना प्रभारी पवन, महेंद्र सिंह, खटकड़ टोल मैनेजर राजेश, मनजीत, किसान नेता रवि आजाद, प्रियंका खरकरामजी, सूबे सिंह चाबरी, गुरदेव उझाना, होशियार सिंह, वेद नंबरदार, बिंद्र नंबरदार, बलदेव, नरेंद्र, राजेंद्र, अजमेर उपस्थित रहे। किसानों की ज्यादातर मांगों पर सहमति के बाद किसानों ने कहा कि अब वह खटकड़ टोल पर धरना नहीं देंगे।

Toll will not be taken for vehicles bearing farmers' ID cards and flags, the manager apologized.
Toll will not be taken for vehicles bearing farmers’ ID cards and flags, the manager apologized.

 

भाकियू युवा प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका खरकरामजी ने बताया कि बैठक करीब दो घंटे तक चली। इसमें सभी मांगों को लेकर चर्चा चली। इसमें खटकड़ टोल अधिकारियों ने विश्वास दिलाया है कि भविष्य में किसी तरह की बदसलूकी नहीं की जाएगी। किसान संगठन की झंडी लगी गाड़ी, किसी भी संगठन का आइ-कार्ड हो उस गाड़ी से टोल नहीं लिया जाएगा। प्रियंका खरकरामजी ने कहा कि भविष्य में अगर टोल अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार किया गया तो किसान बड़ा फैसला लेने पर मजबूर होंगे। उचाना थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि बैठक में मांगों पर सहमति बन गई है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *