हरियाणा में आज सोना-चांदी के दामों में आया तेजी से बदलाव, जानें यहां ताजा भाव

Parvesh Malik
1 Min Read
Gold Silver Price Update : त्यौहारों व विवाहों का सीजन है, तो जाहिर सी बात है ग्राहक सोना-चांदी में निवेश करेंगे या फिर सोना चांदी से संबधिंत वस्तुओं की खरीददारी के लिए बाजार में जाएंगे। अगर आप हरियाणा से है, तो मार्केट जाने से पहले आज के सोना चांदी के ताजा भावों के बारे में जानें।
पाठकों को बता दें कि हरियाणा के शहरों में आज 22 कैरेट सोने का ताजा भाव 9,185 रुपये प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोने का ताजा भाव 10,010.3 रुपये प्रति ग्राम में ट्रेंडिग कर रहा है। वहीं चांदी का भाव 111.83 रुपये प्रति ग्राम पर ट्रेंडिग कर रहा है। 

आज सोना का ताजा भाव :
  • 22 कैरेट सोना का ताजा भाव : 9,185 रुपये प्रति ग्राम ट्रेंडिग पर है।
  • 24 कैरेट सोना का ताजा भाव : 10,010.3 रुपये प्रति ग्राम  ट्रेंडिग पर है।
आज चांदी का ताजा भाव:
  • चांदी: 111.83 रुपये प्रति ग्राम ट्रेंडिग पर है। 
    कृप्या यह ध्यान अवश्य रखें,  ये कीमतें विभिन्न कारकों के आधार पर दिनभर बदलती रहती हैं, जैसे कि स्थान, शुद्धता और बाजार की स्थितियाँ को लेकर।

Web Stories

Share This Article
ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी Nokia के इस रग्ड फोन की 6 वर्ष के बाद वापसी, नए डिजाइन के साथ मिलेंगे ये बेहत्तर फिचर