TVS iQube 2024 : भारत में सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपना इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर रही है। इसी बीच टीवीएस कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में छाया हुआ है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Tvs iQube का एक नया वेरिएंट है जिसमें आपको 3 किलोवाट का मोटर पावर और 2.2kwh का बैटरी दी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च करते ही लोग इन्हें काफी ज्यादा पसंद कर भी रहे हैं।
टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फास्ट चार्जर सपोर्ट दिया गया है जो आपका स्कूटर को मात्र 2 घंटे में 80% चार्ज करने की क्षमता रखता है। इसके अतिरिक्त इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS iQube 2024) को आप 75 किलोमीटर प्रति घंटा के टॉप स्पीड के साथ चला सकते हैं। इनमें आपको 5 इंच की कलर TFT स्क्रीन भी दिया गया है।
TVS iQube इलैक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स
पाठकोंं को बता दें कि, इस टीवीएस iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर 7 इंच TFT टचस्क्रीन, क्लीन यूआई, इनफिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट, एलेक्सा स्किलसेट, इंट्यूटिव म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल, ओटीए अपडेट, चार्जर के साथ फास्ट चार्जिंग, सेफ्टी इंफॉर्मेशन, ब्लूटूथ और क्लाउड कनेक्टिविटी ऑप्शन, 32 लीटर स्टोरेज स्पेस जैसी फीचर्स के साथ आता है।
इसमें 5.1kWh बैटरी पैक मिलता है, जिसकी रेंज 140 किमी है। टीवीएस iQube में 5-वे जॉयस्टिक इंटरएक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, व्हीकल हेल्थ के साथ प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन, 4G टेलीमैटिक्स और ओटीए अपडेट मिलता है। इसमें स्मार्टकनेक्ट प्लेटफॉर्म, बेहतर नेविगेशन सिस्टम, टेलीमैटिक्स यूनिट, एंटी-थेफ्ट और जियोफेंसिंग जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
TVS iQube की बैटरी के बारे में जानें
- टीवीएस कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ST 3.4kWh वेरिएंट्स की रियल वर्ल्ड रेंज 100 किलोमीटर है।
- इस कंपनी के सबसे पावरफुल मॉडल 5.1kWH बैटरी के साथ आता है जो सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक चलता है यह मॉडल आपको 4 घंटे और 18 मिनट में 80% चार्ज हो जाता है।
- हालांकि आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में BLDC टाइप मोटर दिया गया है और 4.4kWh का पिक पावर दिया गया है
- जो 140 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। 2.2kWh का बैट्री कैपेसिटी IP67 WaterProof Rating दिया गया है।
कीमत
इस इलैक्ट्रिक स्कूटर की कीमत आपको बाजार में शुरुआती रुप से मात्र 35 हजार रुपये में मिलेगी। जो आपको बचत के रुप मे आपको ये स्कूटर किफायती कीमत मिल रहा है। इसलिए आप इस स्कूटर को अपने यात्रा को सुलभ बनाने के लिए खरीद सकते हो।