Raksha Bandhan Muhurt : रक्षा बंधन पर्व को लेकर बाजार राखियों से गुलजार हो गए हैं। रक्षा बंधन पर्व सोमवार को मनाया जाएगा। वहीं दूर रहने वाले भाइयों को समय पर राखी मिल सकें, इसके लिए बहनों द्वारा बाजार में राखियां खरीद कर डाक या कोरियर द्वारा राखियां भेजी जा रही हैं।
जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि इस साल 19 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन पर्व मनाया जा रहा है। इस साल रक्षाबंधन के दिन भद्रा सुबह पांच बजकर 53 मिनट से आरंभ हो जाएगी। जो दोपहर एक बजकर 32 मिनट पर समाप्त होगी। पंचांग के अनुसार इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त को दोपहर एक बजकर 30 मिनट से रात 9 बजकर सात मिनट तक रहेगा।
दुकानों पर भी सजी भिन्न-भिन्न प्रकार के डिजायनों की राखियां हर किसी को अपनी और आकर्षित कर रही हैं। बाजार में इस समय पांच रुपये से लेकर तीन हजार रुपये तक कीमत की राखियां मिल रही हैं। रुपयों व चांदी की राखियों का प्रचलन भी इस बार बढ़ रहा है। बहनों के उत्साह के आगे राखियों के महंगे दाम भी उनके उत्साह को रोक नहीं पा रहे हैं।
रक्षा बंधन का पर्व अब रेशम के धागे की जगह अब फैंसी राखियों ने ली है। गोस्वामी जनरल स्टोर के दुकानदार जशन गोस्वामी ने बताया कि पहले रेश्मी धागों को भाई की कलाई पर बांध रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता था। आज बाजार में रत्न जड़ित नग, स्टोन, चांदी, खिलौने, कुंदन, कप्पल, धागा, लाइट, रूद्राक्ष, चंदन, टेडी बीयर, पंखेवाली, छोटा भीम, बैंड, पेयर राखी की विभिन्न किस्म की फैंसी राखियों की मांग अधिक बढ़ रही है। साथ ही चांदी की राखियां भी खूब पसंद की जा रही हैं। बाजार में महंगी व सस्ती हर प्रकार की राखियां उपलब्ध हैं। इसके अलावा गिफ्ट की दुकानें भी सजी हुई हैं।
चांदी, धागा, कुंदन, खिलौना राखी पहली पसंद
सर्राफा बाजार में मौजूद दुकानदार राजन ने बताया कि महिलाएं इस बार चांदी की राखी बहुत पसंद कर रही हैं। जिनकी कीमत 600 रुपये लेकर 3500 रुपये तक है। चांदी की राखियों में प्यारे भैया, माय ब्रदर, मिक्की माउस की राखियां तथा ब्रेसलेट काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसके अलावा गणेश, शिव, स्वास्तिक, ओम की राखियां भी खूब बिक रही हैं।
दुकानदार प्रदीप ने कहा कि लाइटिंग की राखियां बच्चों की पहली पसंद बनी हुई है। इसके अलावा टेडी बीयर, मोटू-पतलू, छोटा भीम, छुटकी, लिटिल सिंघम, बेनटेन आदि कार्टून कैरेक्टर सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं। गोटे, चांदी, मोती, चंदन, स्टोन और रुद्राक्ष वाली राखियों का चलन भी बढ़ा है। जिनकी कीमत 50 रुपये से 200 रुपये के बीच है। राखी के साथ-साथ रक्षाबंधन को लेकर गिफ्ट का बाजार भी गुलजार है।