रेल यात्रियों को मोदी सरकार ने दी Good News; हर Train टिकट पर 46% सब्सिडी

Sonia kundu
2 Min Read

Train: नई दिल्ली: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बताया कि सरकार हर रेल यात्री को औसतन 46% सब्सिडी प्रदान कर रही है। रेल मंत्रालय हर साल यात्रियों की यात्रा सेवा पर 56,993 करोड़ रुपये खर्च करता है। उन्होंने कहा कि यात्रियों से यात्रा सेवा की पूरी कीमत का केवल 54% लिया जाता है, जबकि शेष 46% सरकार द्वारा वहन किया जाता है।

यात्रियों के लिए राहत की बड़ी घोषणा

रेल मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह सब्सिडी (Train ticket subsidy in India) सभी श्रेणियों के यात्रियों को दी जा रही है। इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिकों और खिलाड़ियों को भी सब्सिडी प्रदान की जा रही है।

जनरल डिब्बों पर रेलवे का फोकस

रेल मंत्री ने यह भी कहा कि रेलवे एसी कोच की बजाय जनरल डिब्बों (Railway general dabbe ki sankhya) की संख्या बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है।दिसंबर 2024 के अंत तक 1,000 नए जनरल डिब्बे जोड़े जाएंगे। 10,000 जनरल कोच के उत्पादन के लिए विशेष योजना तैयार की गई है।

नमो भारत रैपिड रेल सेवा का शुभारंभ

रेलवे ने भुज और अहमदाबाद के बीच नमो भारत रैपिड रेल सेवा (namo rapid rail seva) की शुरुआत कर दी है। यह सेवा यात्रियों को तेज, सुलभ और किफायती यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी।

रेलवे स्टेशनों का विकास

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जिस तरह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सड़क नेटवर्क को मजबूत किया था, उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। छोटे और मझोले रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है।

रेल मंत्री की इस घोषणा से यात्रियों को बेहतर सेवा और सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। साथ ही, रेलवे का यह कदम देश की परिवहन व्यवस्था को और सशक्त बनाएगा।

Web Stories

Share This Article
किसी विटामिन की कमी से आती है मुंह से दुर्गंध? ऐसे पाएं छुटकारा ठंड में होठों को फटने से बचा सकते हैं ये घरेलू उपाय, आज से ही कर दें शुरु गर्भ में हो बच्चा तो पानी के पास क्यों नहीं जाना चाहिए ? 17 की उम्र में ही बाल हो गए हैं सफेद, तो नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये चीज, जड़ से हो जाएंगे काले एक-एक बाल कद से हिसाब कितना होना चाहिए आपका वजन ?