IAS Transfer List : हरियाणा में बड़े स्तर पर IAS व HCS अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के डीसी, एडीसी बदले, देखें लिस्ट

IAS Transfer List : हरियाणा सरकार ने एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए IAS,HCS अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग की आदेश जारी किया है । आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने इसको लेकर पहले ही सूची तैयार कर दी थी । अधिकारियों के ट्रांसफर और विभागों में बदलाव के साथ उनकी जिम्मेदारी बदलने की बात पहले ही शुरू हो गई थी । ऐसे में आज हरियाणा चीफ सेक्रेटरी ने 27 जुलाई को 17 IAS/HCS अधिकारियों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया है । कई जिलों के डीसी से लेकर विभागों के उच्च अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है ।

Large scale transfer of IAS and HCS officers in Haryana, DC, ADC changed in many districts, see list
Large scale transfer of IAS and HCS officers in Haryana, DC, ADC changed in many districts, see list

इन अधिकारियों का हुआ है ट्रांसफर

1. विजयेंद्रा कुमार IAS को हरियाणा सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के साथ मानव संसाधन विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है ।
2. डी.सुरेश IAS को हरियाणा भवन का रेजिडेंट कमिश्नर और हायर एजुकेशन विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी पद नियुक्त किया गया है ।
3. ए.मोना श्रीनिवास IAS को फरीदाबाद स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप अतिरिक्त कार्यभार देते हुए नियुक्त किया गया है ।
4. यश गर्ग IAS जो पंचकुला के डीसी हैं उनको HSIIDC और हरियाणा फाइनेंस कॉर्पोरेशन में मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।
5. सुशील सरवन IAS को कुरुक्षेत्र जिले के डीसी के रूप में नियुक्त किया गया है ।
6. पार्थ गुप्ता को अम्बाला जिले का डीसी नियुक्त किया गया है ।
7. मनदीप कौर को फतेहाबाद जिले का डीसी नियुक्त किया गया है।
8. वीरेंद्र कुमार दहिया जो पानीपत के डीसी हैं ,को हरियाणा पर्यावरण विभाग में डायरेक्टर के रूप में अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
9. राहुल हुड्डा को हायर एजुकेशन विभाग और टेक्निकल एजुकेशन विभाग में डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।
10. नेहा सिंह को HSVP और पंचकुला का प्रशासक नियुक्त किया गया है ।

Large scale transfer of IAS and HCS officers in Haryana, DC, ADC changed in many districts, see list
Large scale transfer of IAS and HCS officers in Haryana, DC, ADC changed in many districts, see list

11. शांतनु शर्मा को सिरसा जिले का डीसी नियुक्त किया गया है।
12. अभिषेक मीणा को रेवाड़ी जिले का डीसी नियुक्त किया गया है।
13. राहुल नरवाल को चरखी दादरी जिले का डीसी नियुक्त किया गया है।
14. डॉक्टर हरीश कुमार वशिष्ठ को पलवल जिले का डीसी नियुक्त किया गया है।
15. नीरज IAS को करनाल नगर निगम का कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
16. मन्नत राणा HCS को पंचकुला महानगर विकास प्राधिकरण में ज्वाइंट सीईओ नियुक्त किया गया है ।
17. विश्वनाथ HCS को पंचकुला सिटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है ।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *