Manu Bhakar News : हरियाणा स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय का मनु भाकर को लेकर किया बड़ा ऐलान, दिय जाएगा ये खास पद

Parvesh Malik
1 Min Read

Manu Bhakar News : पेरिस ओलपिंक 2024 में देश एवं हरियाणा की स्टार खिलाड़ी मनु भाकर ने एयर पिस्टल सूटिंग में अपनी ऐतिहासिक कांस्य पदक जीत से दुनिया में देश के साथ-साथ प्रदेश का गौरव ऊंचा किया। मनु के द्वारा कांस्य पद जितने के बाद हरियाणा की स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक कुमार ने घोषणा की है कि, स्टार शूटर मनु भाकर को संस्थान का ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा।

 

राई स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय की ब्रांड एंबेसडर 

पाठकों को बता दें की, भारत की निशानेबाजी की दिग्गज मनु भाकर (Manu Bhakar News) ने मंगलवार को इतिहास रच दिया, जब वह एक ही ओलंपिक में दूसरा पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गईं। इसके साथ ही भाकर और उनके साथी सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। इससे पहले, भाकर ने महिलाओं की व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। मनु भाकर की जीत के बाद, कुलपति अशोक ने  कहा, “हम उन्हें अपने संस्थान का एंबेसडर बनाएंगे।  यह हमारे खिलाड़ियों और लड़कियों को बहुत प्रेरणा और ऊर्जा देगा।”

 

Web Stories

Share This Article
नकली अदरक से हो सकता है कैंसर, कैसे करें पहचान? चंडीगढ़ से 45 किमी दूर स्थित है ये हिल स्टेशन, सर्दियों में फैमिली संग करें विजिट भैंस हीट पर आई या नहीं, मुफ्त में ऐसे पता करें गलती से भी मुफ्त में ना लें ये 3 चीजें, घर से चली जाएगी खुशहाली ज्यादा मोबाइल चलाने से सेहत को होते हैं 6 नुकसान