WhatsApp ने 85 लाख भारतीय यूजर्स के अकाउंट किए बैन, IT Rule 2021 के तहत बड़ी कार्रवाई

Anita Khatkar
2 Min Read

WhatsApp: नई दिल्ली: WhatsApp ने सितंबर में 85 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को बैन कर दिया है। यह जानकारी Meta की मासिक कंप्लायंस रिपोर्ट में दी गई है। कंपनी ने बताया कि इनमें से 16.58 लाख अकाउंट्स को बिना किसी शिकायत के ही बैन किया गया। इसे प्रोएक्टिव बैन कहा जाता है, यानी किसी शिकायत के बिना ही WhatsApp ने अपने स्तर पर कार्रवाई की।

IT Rule 2021 के तहत सख्त कदम

WhatsApp:2021 के नए IT नियमों के मुताबिक, 50,000 से अधिक यूजर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को हर महीने कंप्लायंस रिपोर्ट जारी करनी होती है। सितंबर में WhatsApp को 8,161 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 97 शिकायतों पर कार्रवाई की गई। साथ ही, ग्रीवांस अपीलेट कमिटी के दो आदेशों पर भी WhatsApp ने कदम उठाए।

WhatsApp:पारदर्शिता और यूजर्स की सुरक्षा पर जोर

WhatsApp ने कहा है कि वह अपने यूजर्स की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और पारदर्शिता बनाए रखना उसकी प्राथमिकता है। कंपनी ने यूजर्स को ब्लॉक और रिपोर्ट करने की सुविधाएं दी हैं ताकि कोई भी यूजर किसी भी समस्या या गलत जानकारी की रिपोर्ट कर सके।

WhatsApp के नए फीचर्स और प्रतिबद्धता हाल के महीनों में WhatsApp ने कस्टम लिस्ट जैसे नए फीचर्स भी जोड़े हैं, जिससे यूजर्स अपने खास कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स के लिए अलग-अलग लिस्ट बना सकते हैं। कंपनी ने यह भी बताया है कि वह गलत जानकारी को रोकने, साइबर सुरक्षा बढ़ाने और चुनाव की निष्पक्षता बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

WhatsApp ने 85 लाख भारतीय यूजर्स के अकाउंट किए बैन, IT Rule 2021 के तहत बड़ी कार्रवाई
WhatsApp ने 85 लाख भारतीय यूजर्स के अकाउंट किए बैन, IT Rule 2021 के तहत बड़ी कार्रवाई

WhatsApp:अगस्त महीने में भी हुई थी बड़ी कार्रवाई

अगस्त महीने में भी WhatsApp ने 84.58 लाख अकाउंट्स को बैन किया था, जिनमें से 16.61 लाख प्रोएक्टिव बैन थे। कंपनी का यह कदम IT नियमों के अनुरूप सोशल मीडिया पर अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी