WhatsApp tricks: बिना नंबर सेव किए ऐसे भेजें WhatsApp मैसेज: जानिए स्टेप-बाय-स्टेप आसान प्रक्रिया

WhatsApp tricks: WhatsApp आज दुनियाभर में करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स के लिए डिफॉल्ट messaging app बन चुका है। Meta के मालिकाना हक वाला यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप इतना पॉप्युलर हो चुका है कि अधिकतर यूजर्स स्टैंडर्ड मैसेजिंग ऐप की जगह व्हाट्सऐप का ही इस्तेमाल करते हैं।

WhatsApp के जरिए मैसेज भेजने, रिसीव करने के साथ ही आप फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स भी आसानी से शेयर कर सकते हैं। लेकिन कई बार हमें किसी को जरूरी मैसेज या डॉक्युमेंट भेजना होता है, लेकिन हम उसका नंबर सेव नहीं करना चाहते।

क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा आसान तरीका है, जिसके जरिए आप बिना नंबर सेव किए भी किसी को व्हाट्सऐप मैसेज भेज सकते हैं? अगर नहीं जानते, तो हम आपको आज इस ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं।

WhatsApp tricks: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए ऐसे भेजें मैसेज:

स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

1. व्हाट्सऐप ऐप खोलें
सबसे पहले अपने ऐंड्रॉयड या iOS डिवाइस पर व्हाट्सऐप ऐप ओपन करें।

2. नंबर कॉपी करें
अब उस मोबाइल नंबर को कॉपी करें, जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं।

3. न्यू चैट बटन पर क्लिक करें
WhatsApp में सबसे नीचे दिए गए न्यू चैट बटन (+) पर टैप करें और WhatsApp Contacts में अपना नाम चुनें।

4. नंबर पेस्ट करें
अपने नाम वाली चैट में मोबाइल नंबर पेस्ट करें और इसे भेज दें।

5. नंबर पर टैप करें
अब चैट में जाकर उस नंबर पर टैप करें जिसे आपने पेस्ट किया है। अगर वह व्यक्ति व्हाट्सऐप पर उपलब्ध है, तो आपको Chat का ऑप्शन दिखाई देगा।

6. चैट शुरू करें
Chat ऑप्शन पर टैप करें और आप उस यूजर को बिना नंबर सेव किए ही मैसेज भेज सकते हैं।

WhatsApp tricks: बिना नंबर सेव किए ऐसे भेजें WhatsApp मैसेज: जानिए स्टेप-बाय-स्टेप आसान प्रक्रिया
WhatsApp tricks: बिना नंबर सेव किए ऐसे भेजें WhatsApp मैसेज: जानिए स्टेप-बाय-स्टेप आसान प्रक्रिया

WhatsApp tricks: क्यों है यह फीचर खास?

यह फीचर खासकर तब उपयोगी है जब आपको किसी से एक या दो बार ही संपर्क करना हो और आप उसका नंबर अपने फोन में सेव नहीं करना चाहते। यह न सिर्फ समय बचाता है, बल्कि फोनबुक में अनचाहे नंबर सेव करने की परेशानी से भी छुटकारा दिलाता है।

WhatsApp ने यूजर्स के लिए कम्युनिकेशन को बेहद आसान बना दिया है। अब बिना नंबर सेव किए भी किसी को मैसेज भेजने का यह तरीका न केवल सुविधाजनक है, बल्कि प्रोफेशनल कम्युनिकेशन के लिए भी बहुत उपयोगी है तो अगली बार जब आपको किसी अनजान नंबर पर मैसेज करना हो, तो इस WhatsApp tricks का इस्तेमाल जरूर करें!

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *