Gail India recruitment : गेल इंडिया लिमिटेड में 391 पदों पर भर्ती का मौका, सैलरी 13 लाख तक

Parvesh Malik
3 Min Read

Gail India recruitment : गेल इंडिया लिमिटेड, देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी, ने नॉन एग्जीक्यूटिव कैटेगरी के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती की घोषणा की है। यह भर्ती 391 पदों के लिए की जा रही है, जिसमें जूनियर इंजीनियर, फोरमैन, जूनियर केमिस्ट, जूनियर सुपरिंटेंडेंट, टेक्निकल असिस्टेंट, ऑपरेटर और टेक्नीशियन जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। आवेदन की प्रक्रिया 8 अगस्त 2024 से शुरू हो चुकी है, और इच्छुक उम्मीदवार 7 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

 

Gail India recruitment: प्रमुख पद और योग्यता 

गेल इंडिया में विभिन्न पदों के लिए आवश्यक योग्यता इस प्रकार है:

पद का नाम याेग्यता और अनुभव
जूनियर इंजीनियर इंजीनियरिंग में डिप्लाेमा +8 साल का अनुभव
फाेरमैन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा +2 साल का अनुभव
जूनियर सुपरिंटेंडेंट हिंदी लिटरेचर में बैचलर डिग्री +55 प्रतिशत अंक
जूनियर केमिस्ट केमिस्ट्री में एमएससी +2 साल का अनुभव
टेक्निकल असिस्टेंट (लैब) बीएससी केमिस्ट्री +1 साल का अनुभव
ऑपरेटर (केमिकल) बीएससी (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ) +55 प्रतिशत अंक
टेक्नीशियन 10 वीं पास + आईटीआई
बिजनेस असिस्टेंट बीबीए/बीबीएम + 1 साल का अनुभव
Recruitment opportunity for 391 posts in GAIL India Limited, salary up to 13 lakhs
Recruitment opportunity for 391 posts in GAIL India Limited, salary up to 13 lakhs

 

Gail India recruitment सैलरी विवरण :

गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा दी जाने वाली सैलरी काफी आकर्षक है। चयनित उम्मीदवारों को निम्नलिखित वेतनमान प्राप्त होगा:

पद का नाम वेतनमान (प्रति माह)
जूनियर इंजीनियर ₹35,000 – ₹1,38,000
फाेरमैन ₹29,000 – ₹1,20,000
जूनियर सुपरिंटेंडेंट ₹29,000 – ₹1,20,000
जूनियर केमिस्ट ₹29,000 – ₹1,20,000
टेक्निकल असिस्टेंट (लैब) ₹24,500 – ₹90,000
ऑपरेटर (केमिकल) ₹24,500 – ₹90,000
टेक्नीशियन ₹24,500 – ₹90,000
बिजनेस असिस्टेंट ₹24,500 – ₹90,000

 

आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार [गेल इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट]( https://www.gailonline.com/CRApplyingGail.html ) पर जा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2024 है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार समय से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

 

नॉन एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए यहां से डायरेक्ट करें आवेदन

( https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/89506/Index.html )

Or

https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/89506/Registration.html

इस अवसर को न चूकें और देश की सबसे प्रतिष्ठित गैस कंपनी में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर प्राप्त करें।

Web Stories

Share This Article
खाली पेट उबालकर पी लें इस हर पत्ते का पानी, पाचन से लेकर सेहत को मिलेंगे कमाल के फायदे, जानिए कैसे फेंफड़ों में जमी गंदगी को साफ करेंगे ये घरेलू नुस्खे, बस इस तरह करें इस्तेमाल शहद के साथ लहुसन खाने से क्या होता है? हनीप्रीत के साथ सत्संग, जोड़ों की करवाई शादी! सिरसा में गुरमीत राम रहीम कैसे बिता रहा पैरोल के दिन? आधा हो जाएगा बिजली बिल! गर्मी आने से पहले घर से हटा लें ये 3 चीजें