SHO Suspends : हरियाणा में एक साथ 4 पुलिस थानों के SHO सस्पेंड, ये है वजह

Sonia kundu
2 Min Read

SHO Suspends : हरियाणा के रेवाड़ी जिले में ज्वेलर्स लूटकांड को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 पुलिस थानों के एसएचओ (SHO) को सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें बावल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लाजपत, सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, मॉडल टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश चंद और रोहड़ाई थाना प्रभारी भगवत प्रसाद शामिल हैं।

11 नवंबर को हुआ था लूटकांड

रेवाड़ी के बावल कस्बे में 11 नवंबर को दिनदहाड़े तीन हथियारबंद बदमाशों ने कटला बाजार स्थित कोमल ज्वेलर्स पर धावा बोला। बदमाशों ने 50 ग्राम सोना, 1 किलो चांदी और 30,000 रुपये नकद लूट लिए। उन्होंने 2 राउंड फायरिंग भी की, जिसमें शोरूम मालिक प्रीतम सोनी के बेटे हरेंद्र घायल हो गए। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए।

SHO Suspends: SHOs of 4 police stations suspended simultaneously in Rewari, Haryana.
SHO Suspends: SHOs of 4 police stations suspended simultaneously in Rewari, Haryana.

लापरवाही पर सख्त एक्शन

SP गौरव राजपुरोहित ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चारों SHO को कारण बताओ नोटिस जारी किया। जवाब संतोषजनक न होने पर सभी को निलंबित कर पुलिस लाइन रेवाड़ी भेज दिया गया। इसके साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं, जिसकी जिम्मेदारी DSP हेडक्वार्टर को सौंपी गई है।

क्या हैं आरोप?

इनमें से 3 SHO ने नोटिस का जवाब ही नहीं दिया, जबकि रोहड़ाई थाना प्रभारी भगवत प्रसाद का जवाब असंतोषजनक पाया गया। पुलिस विभाग ने लापरवाही के लिए ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए यह सख्त कार्रवाई की।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी