Patanjali Sim Card: बड़ी खुशखबरी! पतंजलि सिम कार्ड होगा लॉन्च: सिर्फ 10 रूपये में 1 साल का रिचार्ज प्लान, 1GB डेली डेटा का तोहफा

Anita Khatkar
2 Min Read

Patanjali Sim Card: भारत में टेलीकॉम सेक्टर में एक नई एंट्री हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही पतंजलि सिम कार्ड लॉन्च होगा है, जिसमें मात्र 10 रूपये में 1 साल का रिचार्ज प्लान दिया जाएगा। यह खास सिम कार्ड उन लोगों के लिए राहत की खबर है, जो महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान हैं।

पतंजलि सिम कार्ड में मिलेगा 10 रूपये का खास प्लान

पतंजलि सिम कार्ड के 10 रूपये के सस्ते रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 1 साल तक अनलिमिटेड इंटरनेट और हर दिन 1GB डाटा मिलेगा। यह प्लान लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।

कैसे खरीदें पतंजलि सिम कार्ड?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पतंजलि सिम कार्ड सरकारी कंपनी BSNL के सहयोग से लॉन्च किया जाएगा। आप इसे अपने नजदीकी BSNL रिटेलर से आसानी से खरीद पाएंगे।

Patanjali Sim Card: बड़ी खुशखबरी! पतंजलि सिम कार्ड होगा लॉन्च: सिर्फ 10 रूपये में 1 साल का रिचार्ज प्लान, 1GB डेली डेटा का तोहफा
Patanjali Sim Card: बड़ी खुशखबरी! पतंजलि सिम कार्ड होगा लॉन्च: सिर्फ 10 रूपये में 1 साल का रिचार्ज प्लान, 1GB डेली डेटा का तोहफा

Patanjali Sim Card की क्यों हो रही है चर्चा?

बढ़ते मोबाइल डेटा रिचार्ज प्लान और महंगे कॉलिंग रेट्स से परेशान यूजर्स के लिए पतंजलि का यह नया ऑफर राहत लेकर आया है। इसकी affordability और सुविधाओं के चलते इसके काफी चर्चे हो रहे हैं।

पतंजलि सिम कार्ड के लॉन्च को लेकर यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह सस्ते डेटा और कॉलिंग प्लान्स के कारण लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय होगा।

Web Stories

Share This Article
नकली अदरक से हो सकता है कैंसर, कैसे करें पहचान? चंडीगढ़ से 45 किमी दूर स्थित है ये हिल स्टेशन, सर्दियों में फैमिली संग करें विजिट भैंस हीट पर आई या नहीं, मुफ्त में ऐसे पता करें गलती से भी मुफ्त में ना लें ये 3 चीजें, घर से चली जाएगी खुशहाली ज्यादा मोबाइल चलाने से सेहत को होते हैं 6 नुकसान