World cup 2024 : इंडिया ने जीता T-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया, देखें कौन रहे जीत के हीरो

सूर्या का कैच, हार्दिक बुमराह के ओवर ने पलटा मैच

टीम इंडिया ने टॉस जीतने का साथ फाइनल (world cup cricket) भी जीता । भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन का दिया लक्ष्य । 169 पर 8 विकेट पर सिमटी साउथ अफ्रीका । गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल अमेरिका के बारबाडोस में खेला गया । टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था ।

 

इंडिया टीम के प्रशंसक टॉस जीतने के साथ मैच जीतने की उम्मीद भी लगाए बैठे थे ।फाइनल में सीधा मुकाबला टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया । दोनों क्रिकेट टीमें बिना कोई मैच हारे फाइनल में पंहुंची थी । भारत क्रिकेट टीम के प्रशंसक दिलो जान से फाइनल जितने की दुआ कर रहे थे ।

World cup 2024: India won T-20 Cricket World Cup
Suryakumar catch in final match

एक तरफ टीम इंडिया अपने 10 साल से टी20 वर्ल्ड जितने के इंतजार में थी वहीं साउथ अफ्रीका भी अपने फाइनल जितने की उम्मीद लगाए बैठी थी किंतु भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने साउथ अफ्रीका के छक्के छुड़ा दिए । हार्दिक पांड्या और बुमराह की बॉलिंग ,सूर्य कुमार जाधव के कैच और कोहली की बैटिंग ने टी20 वर्ल्ड कप में दिलाई जीत ।

 

टीम इंडिया का ये रहा प्रदर्शन

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 177 रन का लक्ष्य दिया । भारत ने 8.80 की स्ट्राइक रेट से कुल 176 रन बनाए जिसमें विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 59 बॉल्स पर 6 चौकों और 2 छक्कों के साथ 128.8 की स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाए ।

रोहित शर्मा 5 बॉल्स पर 2 चौकों के साथ 9 रन पर शुरुआत में ही आउट हो गए । वहीं ऋषभ पंत 2 बोल खेलकर जीरो पर आउट हो गए । अक्षर पटेल ने कोहली का साथ देते हुए 31 बॉल्स पर 1 चौके और 4 छक्कों के साथ शानदार 47 रन बनाए । यादव 3,दुबे 27, पांड्या 5 और जडेजा ने 2 रन बनाए ।

 

World cup 2024: India won T-20 Cricket World Cup
World cup 2024: India won T-20 Cricket World Cup

ये खास था भारत की पारी में

भारत की पारी में सबसे खास बात यह रही कि 18 वें ओवर में पहली बॉल नो बॉल रही जिसमें विराट कोहली कॉट एंड बोल्ड हो गए थे । किन्तु फ्री हिट पर वो कोई रन नहीं बना सके क्योंकि वो क्रीज से आगे बढ़ आए थे जिसके कारण अंपायर ने बाहर जाती हुई बॉल वाइड नहीं दी । इसी 18वें ओवर की 5वीं बॉल पर वो जेनसन की बॉल पर रबाडा से कैच आउट हो गए ।

साउथ अफ्रीका का हुआ बुरा हाल,करोड़ों हिंदुस्तानी दिल थाम कर बैठे थे,अंतिम बॉल तक चला मैच

शुरुआत में ही दूसरे ओवर में बुमराह की बूम – बूम से हेंड्रिक्स क्लीन बोल्ड हो गए । साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप में 18 पारियों में पहली बार फाइनल में पहुंची थी ।दोनों परियों में नो बॉल पर कोई रन नहीं बना ।10 ओवर का विश्लेषण करें तो भारत ने साउथ अफ्रीका से कम रन बनाए ।

World cup 2024: India won T-20 Cricket World Cup
World cup 2024: India won T-20 Cricket World Cup

डी कॉक ने 13 वें ओवर में जहां दूसरी बॉल पर लेग में छक्का जड़ा तो वहीं 13वें ओवर की तीसरी बॉल पर लेग में शॉट मारते हुए अर्शदीप की बॉल पर कुलदेव यादव से कैच आउट हो गए ।

हॉट स्टार पर 4 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा लाइव टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल । डी कॉक ने 13 वें ओवर में जहां दूसरी बॉल पर लेग में छक्का जड़ा तो वहीं 13वें ओवर की तीसरी बॉल पर लेग में शॉट मारते हुए अर्शदीप की बॉल पर कुलदेव यादव से कैच आउट हो गए । डी कॉक ने 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 31 बॉल्स पर 39 रन बनाए । अंत में 5 ओवर में 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे ।

 

क्लासन ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 15 वें ओवर में अक्षर पटेल की पिटाई हुई जिसमें कुल 24 रन निकले । क्लासन ने टीम इंडिया के छक्के छुड़ाए । 17 वें ओवर की पहली बॉल पर क्लासन की विकेट से जागी टीम इंडिया की उम्मीद ।हार्दिक पांडिया ने क्लासन की विकेट से बंधाई टीम इंडिया की उम्मीद ।मैच के अंत में मिल्लर का खतरा टीम इंडिया पर मंडरा रहा था ।

 

बुमराह की बूम बूम ने किया धमाल येंसन को आते ही किया आउट । बुमराह के भ्रामास्त्र ने अंतिम क्षण में मैच को बनाए रखा । क्लासन के विकेट के बाद भारत ने की वापसी । लास्ट ओवर तक चला मैच ।

 

स्विंग के खिलाफ साउथ अफ्रीका अच्छा खेली लेकिन डेथ ओवर में विकेट झटने के बाद हुई बुरी हार । अंतिम ओवर में 16 रन चाहिए थे । सूर्य कुमार यादव ने अंतिम ओवर में मिल्लर और रबाडा का कैच पकड़कर दिलाई जीत । 169 पर 8 विकेट पर सिमटी साउथ अफ्रीका ।

 

बारबाडोस का मौसम ने खेल में खलल नहीं डाला

बारबाडोस में दोनों टीमें फाइनल की तैयारी कर चुकी थी । मौसम की बात करें तो मैच शुरू तक बारबाडोस में बारिश नहीं हुई थी तो अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश की वजह से खेल नहीं बिगड़ेगा । टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ीयों ने मैदान में उतरकर अभ्यास किया ।

वार्मअप करके दोनों टीमें कड़ी मेहनत से फाइनल जितने के लिए तैयार थी और बारबाडोस में तेज हवा के साथ धूप खिली थी । लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को इतिहास बनाने से रोकने से लेकर अपना 13 साल का सूखा खत्म किया ।

 

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका का ये रहा है इतिहास

क्रिकेट में जहां दोनों टीमें मजबूत हैं तो वहीं दूसरी तरफ दोनों टीमों का इतिहास भी खास रहा है । टी20 क्रिकेट वर्ल्डकप में अब तक दोनों टीमें 6 बार आमने सामने हुई हैं । यह पहली बार है कि कोई दो टीमें टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में सभी मैच जीतते हुए फाइनल में पंहुची हैं । टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में 7वीं बार टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका आमने सामने हुई ।

 

ये खास था इस टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में

इसके अलावा खास बात ये हो सकती है कि रोहित शर्मा का ये टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप आखिरी मैच हो सकता है । बीसीसीआई शायद आगे रोहित शर्मा को टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में मौका ना दे । 2023 नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया ने लगातार 10 मैच जीते थे और ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था । कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का भी ये आखिरी मैच था ।

 

शिवम दुबे का इस वर्ल्ड कप में खास प्रदर्शन नहीं रहा जिसके कारण उनका पता कटना साफ था लेकिन उनको फाइनल में एक ओर मौका दिया गया जिसमें उन्होंने 16 बॉल्स पर 3 चौकों और 1 छक्के के साथ 27 रन बनाए । बारबाडोस की पीच नंबर 4 पर फाइनल खेला गया जिसका इतिहास भी खास रहा है ।

 

यहां अब तक 2 मैच हुए हैं जिसमें एक मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया और दूसरा मैच सुपर ओवर तक गया है । मैच वहां के समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू हुआ। तीसरे मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप किया अपने नाम ।

 

 

ये खबर भी पढ़ें

Social media crime : सोशल मीडिया पर चल रहा दोस्ती, प्यार का इजहार और धोखे का खेल, 2 माह में 6 मामले, पढ़िये उदाहरण सहित

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *