Google report 2024 : सावधान! स्मार्टफोन ऐप्स और साइबर हमले की आखिरी वार्निंग,फोन से तुरंत हटाएं ये ऐप्स नहीं तो बैंक अकाउंट होगा खाली

Parvesh Malik
By Parvesh Malik
Attention Last warning about smartphone apps and cyber attacks, remove these apps from your phone immediately otherwise your bank account will be empty.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Google report 2024 : स्मार्टफोन आजकल सिर्फ कॉलिंग के लिए नहीं, बल्कि चैटिंग, ऑनलाइन शॉपिंग, बैंकिंग, बिजनेस मीटिंग्स जैसे कई कामों के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि आपके फोन में इंस्टॉल कुछ ऐप्स आपके लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं? गूगल ने हाल ही में ऐसे कई ऐप्स की लिस्ट जारी की है जो बैंकिंग फ्रॉड और डेटा चोरी जैसे साइबर अपराधों का कारण बन सकते हैं।

 

Google report 2024 : Be cautious of dangerous apps गूगल की रिपोर्ट: खतरनाक ऐप्स से रहें सतर्क

गूगल ने समय-समय पर अपने प्ले स्टोर से कई खतरनाक ऐप्स को हटा दिया है, लेकिन कई यूजर्स ने अनजाने में इन्हें अपने फोन में डाउनलोड कर रखा है। ये ऐप्स मुख्य रूप से फोटो एडिटिंग और सेल्फी एन्हांसमेंट से जुड़े होते हैं, जो दिखने में बेहतरीन होते हैं लेकिन असल में आपके स्मार्टफोन की सुरक्षा में सेंध लगा सकते हैं।

खतरनाक ऐप्सउद्देश्यसावधानी
BeautyPlus – Easy Photo Editorफोटो एडिटिंगतुरंत डिलीट करें
B612 – Beauty & Filterसेल्फी एन्हांसमेंटमेलवेयर का खतरा
Sweet Snapइमेज फिल्टरडेटा चोरी का जोखिम
Selfie Camera – Beauty Camera & Photo Editorसेल्फी और एडिटिंगप्ले स्टोर से हटाया गया

 

Meta report 2024 : मेटा की रिपोर्ट: एडिटिंग ऐप्स से हो सकता है बड़ा नुकसान

फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की पैरेंट कंपनी मेटा ने भी इस खतरे की पुष्टि की है। उनकी रिपोर्ट के अनुसार, एडिटिंग ऐप्स की मदद से साइबर अपराधी आपके बैंक अकाउंट में सेंध लगा सकते हैं। मेटा ने अपनी रिसर्च में पाया कि चीन में बने कई फोटो एडिटिंग ऐप्स डेटा चोरी और बैंकिंग फ्रॉड में इस्तेमाल हो रहे हैं।

Attention Last warning about smartphone apps and cyber attacks, remove these apps from your phone immediately otherwise your bank account will be empty.
Attention Last warning about smartphone apps and cyber attacks, remove these apps from your phone immediately otherwise your bank account will be empty.

 

भारत में चीनी ऐप्स पर बैन: फिर भी कायम है खतरा

भारत सरकार ने 2020 के बाद से सैकड़ों चीनी ऐप्स पर बैन लगाया है, लेकिन इसके बावजूद कई असुरक्षित ऐप्स अब भी यूजर्स के फोन में मौजूद हैं। इनमें से कुछ ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर अब भी उपलब्ध हैं, जबकि कई को हटाया जा चुका है। अगर आपने इन ऐप्स को पहले से डाउनलोड कर रखा है, तो इसे तुरंत डिलीट कर दें।

 

कैसे रहें सुरक्षित? इन बातों का रखें ध्यान

साइबर सिक्योरिटी एजेंसियां समय-समय पर यूजर्स को चेतावनी देती हैं कि ऐप इंस्टॉल करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें:

1. ऐप्स की परमिशन:किसी भी ऐप को इंस्टॉल करते समय उसकी मांगी गई परमिशन को ध्यान से पढ़ें। यदि ऐप को गैर-जरूरी परमिशन चाहिए, तो उसे इंस्टॉल न करें।
2. प्ले स्टोर से हटाए गए ऐप्स:अगर कोई ऐप गूगल प्ले स्टोर से हटाया जा चुका है, तो उसे अपने फोन से भी हटा दें।
3. रिव्यू और रेटिंग: किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यू जरूर चेक करें।
4. एंटीवायरस और सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर: अपने फोन में भरोसेमंद एंटीवायरस ऐप्स का इस्तेमाल करें।

Attention Last warning about smartphone apps and cyber attacks, remove these apps from your phone immediately otherwise your bank account will be empty.
Attention Last warning about smartphone apps and cyber attacks, remove these apps from your phone immediately otherwise your bank account will be empty.

गूगल और सरकार का कदम: बढ़ती सतर्कता

गूगल और भारत सरकार दोनों ही लगातार स्मार्टफोन यूजर्स की सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं। गूगल प्ले स्टोर से इन खतरनाक ऐप्स को हटाना इसका एक उदाहरण है। सरकार ने भी चीनी ऐप्स पर बैन लगाकर यह संदेश दिया है कि यूजर्स की सुरक्षा सबसे पहले है।

 

खुद को बचाएं, सतर्क रहें , protect yourself, stay alert

डिजिटल दुनिया में बढ़ते साइबर खतरों के बीच स्मार्टफोन यूजर्स को अपने डेटा और बैंकिंग सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए। ऐसे खतरनाक ऐप्स को तुरंत डिलीट करें और अपने फोन की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

सुरक्षित रहने के लिए, किसी भी नए ऐप को इंस्टॉल करते समय हमेशा उसकी प्रामाणिकता की जांच करें और ध्यान रखें कि छोटी सी लापरवाही आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकती है।

इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस खतरे से अवगत कराएं।

Share This Article