SSC GD Constable 2025 : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025: महत्वपूर्ण तिथियां, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

SSC GD Constable 2025 : SSC GD Constable भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। इच्छुक उम्मीदवार 27 अगस्त 2024 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित की गई है। इस भर्ती के अंतर्गत देशभर में विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

Ssc gd important dates: महत्वपूर्ण तिथियां

इस भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां निम्नलिखित हैं:

  • आवेदन शुरू होने की तिथि:27/08/2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि:05/10/2024 (रात 11:59 बजे तक)
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 06/10/2024
  • SSC GD Exam Date : परीक्षा तिथि:जनवरी से फरवरी 2025

 

SSC GD FEES : आवेदन शुल्क

सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क निम्नलिखित है:

श्रेणी शुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस ₹100/-
एससी / एसटी / ईएसएम ₹0/-
सभी महिला उम्मीदवार ₹0/-

 

शुल्क भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है। यदि आप फॉर्म में सुधार करना चाहते हैं, तो पहली बार के लिए ₹200/- और दूसरी बार के लिए ₹500/- का शुल्क लिया जाएगा।

 

Ssc gd Age : आयु सीमा और योग्यता

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए, जो 1 जनवरी 2025 तक मानी जाएगी। सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट भी दी जाएगी।

Ssc gd qualification: योग्यता:उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

SSC GD Constable Recruitment 2025: Important dates, eligibility and application process
SSC GD Constable Recruitment 2025: Important dates, eligibility and application process

Ssc gd selection process: चयन प्रक्रिया

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 में चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों पर आधारित होगी:

1. सीबीटी परीक्षा
2. शारीरिक दक्षता और शारीरिक मानक परीक्षण
3. दस्तावेज़ सत्यापन
4. मेडिकल परीक्षण

 

SSC GD Exam : परीक्षा का पैटर्न

ऑनलाइन परीक्षा (CBT) का पैटर्न इस प्रकार होगा:

विषय प्रश्न अंक समयावधि
बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति 20 40 1 घंटा
सामान्य ज्ञान 20 40 ,,  ,,
गणित 20 40 ,,   ,,
अंग्रेजी / हिंदी 20 40 ,,   ,,

 

इस परीक्षा में 1/4th की नेगेटिव मार्किंग होगी।

SSC GD Physical : पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए शारीरिक पात्रता मानक इस प्रकार हैं:

प्रकार ऊंचाई (अन्य) ऊंचाई (एसटी) सीना (अन्य) सीना (एसटी) दौड़ (पुरुष) दौड़ (महिला)
पुरुष 170 सेमी 162 सेमी 80-85 सेमी 76-81 सेमी 05 कि.मी. 24 मिनट में 1.6 कि.मी. 8.30 मिनट में
महिला 157 सेमी 150 सेमी लागू नहीं लागू नहीं 1.6 कि.मी. 7 मिनट में 800 मीटर 5 मिनट में

 

दौड़ (लद्दाख क्षेत्र) में थोड़ा अंतर होगा, इसलिए संबंधित विवरणों के अनुसार तैयार रहें।

SSC GD Registration: यहां से करें रजिस्ट्रेशन :

https://ssc.gov.in/candidate-portal/one-time-registration/home-page

SSC वेबसाइट:

https://ssc.gov.in/

SSC GD Log In :

https://ssc.gov.in/login

 

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 एक सुनहरा अवसर है उन उम्मीदवारों के लिए जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। भर्ती से संबंधित सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *