HSSC or HPSC Recruitment Result : हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की भर्ती प्रक्रिया को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है। चुनाव आचार संहिता के तहत भारत चुनाव आयोग (ECI) ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) द्वारा की जा रही सरकारी भर्तियों पर रोक लगा दी है। यह निर्णय कांग्रेस सांसद जयराम रमेश की शिकायत के बाद लिया गया है।
चुनाव आयोग ने कहा है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव पूरे होने तक कोई भी भर्ती परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा। इस फैसले के तहत, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा हरियाणा पुलिस में 5600 कांस्टेबल पदों, टीजीटी और पीटीआई के 76 पदों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाई गई है।
![Got stuck again, big decision of Election Commission in Haryana: Ban on HSSC and HPSC recruitments, results will be released after the elections.](https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s31c6a0198177bfcc9bd93f6aab94aad3c/uploads/2022/05/2022051030-1.png)
चुनाव प्रक्रिया पर प्रभाव न पड़े, इसलिए लिया गया निर्णय :
आयोग का यह कदम सुनिश्चित करता है कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार का सरकारी निर्णय मतदाताओं पर प्रभाव न डाले। आयोग के अनुसार, भर्ती प्रक्रियाओं का परिणाम चुनाव के बाद ही घोषित किया जाएगा ताकि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित हो सके।
![Got stuck again, big decision of Election Commission in Haryana: Ban on HSSC and HPSC recruitments, results will be released after the elections.](https://images.indianexpress.com/2022/02/HSSC.jpg)
राजनीतिक विवाद की संभावना :
कांग्रेस ने इस मुद्दे को चुनावी माहौल में एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिश की थी। जयराम रमेश ने अपनी शिकायत में तर्क दिया था कि यह भर्ती प्रक्रिया मतदाताओं को प्रभावित कर सकती है। इसके बाद चुनाव आयोग ने तुरंत संज्ञान लेते हुए यह निर्णय लिया।
क्या है आगे की स्थिति?
अब सभी भर्ती परिणाम चुनाव के बाद घोषित किए जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवारों को चुनावी प्रक्रिया समाप्त होने का इंतजार करना होगा।