Hyundai Alcazar Facelift : ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई लगातार जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जल्द ही एक नई एसयूवी लॉन्च करने के बीच में हुंडई कंपनी भारत में अपनी गाड़ी अल्काजार का फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी । इसकी टेस्टिंग लद्दाख के पहाड़ों से देश के विभन्न क्षेत्रों में स्पॉट की गई है । 2024 दिवाली तक इस गाड़ी के लॉन्च होने की संभावना है।
ये फिचर्स रहेंगे खास
Hyundai Alcazar Facelift Power : इस एसयूवी में 1.5 लीटर टर्बो डीजल और पेट्रोल इंजन दिया जाएगा । गियर की बात करें तो
6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया जाएगा । अल्काजार फेसलिफ्ट के इंजन में कोई खास बदलाव नहीं किया जाएगा।
Hyundai Alcazar Facelift : डिजाइन
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में हुंडई की फेमस गाड़ी क्रेटा के मिलता जुलता मिलेगा । इसमें आकर्षक ग्रिल के साथ ही LED हेडलैंप और LED DRL भी उपलब्ध होगी । नए बंपर ,नए टेलगेट, नए स्टाइल के टर्न इंडिकेटर और ड्यूल टोन एलॉय व्हील मिलेंगे । ये फीचर्स फेसलिफ्ट में स्टाइलिश डिजाइन प्रदान करेंगे।
Hyundai अल्काजार फेसलिफ्ट : खास फीचर्स
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलेगा साथ ही 10.24 ईंच का स्क्रीनटच इन्फोटेनमेंट भी दिया जाएगा । ADAS , वातानुकूलित फ्रंट सीट,64- कलर एंबियंट लाइट, Boos Sound सिस्टम,वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर,सनरूफ जैसे फीचर्स उपलब्ध करवाए जाएंगे। Hyundai Alcazar Facelift को 5 सीटर और 7 सीटर जैसे 2 वेरिएंट के साथ ऑटो बाजार में उतारा जाएगा।
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट की ये रहेगी कीमत
वैसे तो हुंडई ने अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की है लेकिन एक्सपर्ट्स द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है Hyundai Alcazar Facelift की एक्स शोरूम कीमत 17 लाख रुपए से 21 लाख रुपए हो सकती है।