Gramin Dak Sevak Bharti Farjiwada: GDS डाक विभाग भर्ती में चौंकाने वाली सच्चाई! टॉपर भी नहीं पढ़ पा रहे चिट्ठियों के पते, फर्जी मार्कशीट और कोरोना काल में बढ़े अंकों से बने ग्रामीण डाक सेवक

Anita Khatkar
3 Min Read

Gramin Dak Sevak Bharti Farjiwada: हाल ही में डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक की सीधी भर्ती में ऐसे टॉपर्स का चयन हुआ है, जो चिट्ठियों पर लिखे पते तक नहीं पढ़ पा रहे। इनमें से अधिकतर अभ्यर्थी पंजाब और हरियाणा के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 99-100% अंक प्राप्त कर टॉपर बने, लेकिन जब डाक छंटनी और वितरण की जिम्मेदारी आई, तो अधिकांश को पढ़ने-लिखने में कठिनाई हुई।

Gramin Dak Sevak Bharti Farjiwada: कोरोना काल में बढ़े अंकों से हुआ चयन

यह चौंकाने वाली बात सामने आई है कि कोरोना महामारी के दौरान 2019 से 2022 तक हरियाणा और पंजाब के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में बड़े पैमाने पर फर्जी मार्कशीट का खेल हुआ। पुनर्मूल्यांकन के नाम पर कई अभ्यर्थियों के अंक बढ़ा दिए गए, जिससे ये बिना किसी पढ़ाई या कौशल के टॉपर बन गए और डाक विभाग में नौकरी हासिल कर ली।

Gramin Dak Sevak Bharti Farjiwada: राजस्थान में 150 से अधिक भर्ती, जांच की मांग

राजस्थान में ही 150 से अधिक ऐसे ग्रामीण डाक सेवक भर्ती हुए हैं, जो अपने काम में सक्षम नहीं हैं। इनमें से कई डाक सेवक डाक को सही पते पर पहुंचाने की बजाय सुनसान जगहों पर छोड़कर भाग गए। जीडीएस संघर्ष समिति ने इस मामले की जांच की मांग करते हुए संचार मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। समिति के संयोजक अनिल रामावत ने बताया कि स्थानीय युवाओं को इस भर्ती प्रक्रिया में पिछाड़ दिया गया और बाहरी अभ्यर्थियों को फर्जी अंकों के आधार पर चयनित कर लिया गया।

Gramin Dak Sevak Bharti Farjiwada: भर्ती प्रक्रिया में बदलाव और जांच की अपील

संघर्ष समिति ने मांग की है कि GDS भर्ती में बदलाव किया जाए और वर्ष 2010 के नियमों को पुनः लागू किया जाए, जिसमें स्थानीय भाषा का ज्ञान और संबंधित क्षेत्र का प्रमाणपत्र अनिवार्य था। साथ ही, 10वीं की फर्जी मार्कशीट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की जांच कर उनकी भर्ती रद्द की जाए।

यह मामला अब जांच के दायरे में है और अगर सही कदम नहीं उठाए गए, तो इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसरों में और भी अधिक बाधाएं खड़ी हो सकती हैं।

Web Stories

Share This Article
कान में क्या चीज डालने से पूरा मैल बाहर निकल आएगा अपने आप? ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम, साफ हो जाएगा कान आंतें साफ रखने के लिए खूब खाएं ये 5 सब्जियां क्या सिंगर मासूम शर्मा खटखटाएंगे हाई कोर्ट का दरवाजा, क्यों कहा देश छोड़ने पर मजबूर 1 अप्रैल से नहीं चलेगा पेटीएम, गूगल पे, UPI, अगर आपके पास भी है ये मोबाइल नंबर WhatsApp ने भारत में बैन किए 99 लाख से ज्यादा अकाउंट्स, इन वजहों से हुआ एक्शन; आप न करें गलतियां