HKRN latest jobs : हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले सरकारी नौकरियों की बाढ़, 40 कैटेगरी में हजारों पदों पर होंगी भर्तियां

HKRN latest jobs : हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार युवाओं को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है। आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों को भरने की प्रक्रिया तेज हो गई है। एक महीने के भीतर ही लगभग 40 श्रेणियों में भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी कर दिए गए हैं, जिनमें ज्यादातर पद अध्यापकों के हैं।

Flood of government jobs before assembly elections in Haryana, recruitment will be done on thousands of posts in 40 categories.
Flood of government jobs before assembly elections in Haryana, recruitment will be done on thousands of posts in 40 categories.

HKRN latest jobs: हजारों पदों पर जल्द होंगी भर्तियां

इस भर्ती अभियान के तहत शिक्षकों, इंजीनियरों, कंप्यूटर ऑपरेटरों और कानून विशेषज्ञों के अलावा कई अन्य पदों को भरा जाएगा। अगले कुछ दिनों में हजारों पदों पर और भर्तियां की जाएंगी, ताकि चुनाव से पहले ही युवाओं को नौकरी मिल सके। प्रदेश में कुल 4.50 लाख स्वीकृत पदों के मुकाबले वर्तमान में केवल 2.70 लाख नियमित कर्मचारी कार्यरत हैं, जिससे 1.80 लाख पद खाली पड़े हैं। इनमें से 60 हजार से अधिक पदों पर स्थायी भर्ती की प्रक्रिया जारी है, जबकि शेष पदों पर अस्थायी भर्तियां की जाएंगी।

 

HRKN latest jobs: विभागों से मांगी गई जानकारी

मुख्य सचिव ने सभी विभागों, निगमों और बोर्डों से खाली पदों का ब्योरा मांगा है, ताकि भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। स्थायी भर्तियों के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) और हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) को निर्देशित किया गया है, जबकि अस्थायी पदों की भर्ती के लिए HKRN को मांगे पत्र भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

Flood of government jobs before assembly elections in Haryana, recruitment will be done on thousands of posts in 40 categories.
Flood of government jobs before assembly elections in Haryana, recruitment will be done on thousands of posts in 40 categories.

 

HKRN latest jobs : महत्वपूर्ण जानकारी :

श्रेणी भर्ती प्रक्रिया रिक्त पदों की संख्या
ग्रुप सी अस्थायी हजारों
ग्रुप डी अस्थायी हजारों
स्थायी पद HSSC, HPSC 60,000 से अधिक

हरियाणा के युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। उन्हें इस मौके का लाभ उठाने के लिए अपनी तैयारी पर ध्यान देना चाहिए। आगामी महीनों में राज्य में बड़े पैमाने पर भर्तियां होने जा रही हैं।

 

HKRN ऑफिशियल वेबसाइट :

( https://hkrnl.itiharyana.gov.in/ )

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *