Haryana roadways bus accident : चंडीगढ़ अंबाला नेशनल हाईवे (NH) पर हरियाणा रोडवेज की एक बस अचानक पलट गई। हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ। बस में करीब 10 यात्री ही सवार थे, जिनमें छह को चोटें आई हैं।
सुबह चार बजे चंडीगढ़ डिपो से बस भिवानी के लिए चली थी। रास्ते में धुंध ज्यादा होने के कारण आगे एक गाय आ गई जिसको बचाते हुए ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा और बस बेकाबू आकर सड़क के साथ चल रहे निर्माण कार्य के गड्ढे में जा गिरी।
![Haryana roadways: Haryana Roadways bus overturned on Chandigarh-Ambala NH, accident happened due to fog and helpless animal, 6 passengers got injured](https://newskunj.com/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-design_20241227_054231_0000.jpg)
बस हरियाणा के भिवानी डिपो की थी जो चंडीगढ़ से भिवानी जा रही थी। हरियाणा रोडवेज के इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने बताया कि बस में करीब 10 सवारियां थीं, जिनमें से छह को चोट आई है। ड्राइवर भी घायल है। एक सवारी के हाथ में फ्रेक्चर आया है वहीं ड्राइवर की छाती पर चोट लगी है। घायलों को चंडीगढ़ सेक्टर 32 के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
चंडीगढ़ अंबाला मुख्य मार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन धुंध के कारण यह दिखाई नहीं देता है। यहां पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से सेफ्टी ग्रिल भी नहीं लगाई गई है।