Jind Demolition new bus stand : जींद : शहर के चारों ओर पनप रही अवैध कालोनियों पर अब प्रशासन सख्त हो चला है। सरकार द्वारा एक सप्ताह पहले ही जींद की चार व जुलाना की दो कालोनियों को वैद्य किया गया था। इसके बाद अवैध कालाेनियों को रोकने के लिए मंगलवार को जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा कार्रवाई की गई। इसमें सबसे पहले नए बस स्टैंड के साथ लगती मार्केट की दुकानों को तोड़ा गया। यहां दो महीने में प्रशासन द्वारा तीसरी बार कार्रवाई की गई है।
यहां जनवरी महीने में दो बार कार्रवाई की गई। इसके बाद फिर से लोगों ने टूटी हुई दुकानों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया था। ऐसे में मंगलवार को फिर से प्रशासन की टीम ने इन निर्माण को हटा दिया। इसके बाद ग्रीन फील्ड हाईवेज के जलेबी चौक के पास पनप रही अवैध कालोनी में भी अवैध निर्माण हटाए गए।
हालांकि इस कालोनी में खास निर्माण नहीं हुए थे। यहां पर कालोनाइजर द्वारा बनाया गया कार्यालय तोड़ दिया और मार्केट की सुरक्षा दीवार भी गिरा दी। साथ ही कालोनी में बनाई गई सीवर व्यवस्था को भी उखाड़ दिया। इस दौरान दस दुकान, 45 नींव व डीपीसी, अस्थाई कार्यालय, सड़क नेटवर्क को भी हटाया।

Jind Demolition : दस से अधिक जगह पर विकसित हो रही हैं अवैध कालोनी
फिलहाल शहर में चारों ओर कालोनियां विकसित हो रही हैं। प्रशासन द्वारा अवैध कालोनियों को रोकने के नाम पर सिर्फ चेतावनी ही देता रहता है। हालांकि शहर के चारों ओर अवैध कालाेनियां विकसित हो रही हैं, लेकिन बस स्टैंड के आसपास की कालोनियों को ही लगातार निशाना बनाया जा रहा है। इसके अलावा नए बाईपास, भिवानी रोड, कैथल रोड जैसे क्षेत्रों में अवैध कालोनियां विकसित हो रही हैं।
Jind Demolition : इसी सप्ताह बड़े कालोनाइजर का निकल सकता है नोटिस
जिला नगर योजनाकार विभाग के सूत्रों के अनुसार नए बाईपास एक बड़े कालोनाइजर द्वारा लाइसेंस आने की झूठ बोल कर प्लाट बेचे जा रहे हैं। हालांकि उनके पास लाइसेंस नहीं है। यहां प्रशासन द्वारा कार्रवाई की योजना बनाई गई है। कालोनाइजर ने एक-दो दिन में ही लाइसेंस जमा करवाने का आश्वासन दिया है। सूत्रों के अनुसार इस कालोनी के लिए लाइसेंस नहीं है और इसी सप्ताह में उसका नोटिस निकल सकता है। इसके बाद यहां भी प्रशासन कार्रवाई करेगा।
Jind Demolition : लगातार की जा रही है कार्रवाई
प्रशासन अवैध रूप से विकसित हो रही कालोनियों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। जहां भी अवैध तरीके से निर्माण हो रहे हैं, वहां कार्रवाई की जाएगी। लोगों को चाहिए कि वे अवैध कालोनियों में अपनी पूंजी नहीं फसांए। मंगलवार को तीन कालोनियों में कार्रवाई की गई है। यहां पक्के निर्माण के अलावा नींव व डीपीसी भी गिराई गई हैं। साथ ही इन कालोनियों का मुख्य मार्ग से रास्ता भी बंद कर दिया गया है।
–अंजू जून, डीटीपी (DTP) जिला नगर योजनाकार ।