Jind news : जींद में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के दोषी को 20 साल कैद, 30 हजार रुपये जुर्माने की सजा

Sonia kundu
1 Min Read

Jind news : एडीजे डा. चंद्रहास की अदालत ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म (rape) करने के जुर्म में दोषी को 20 वर्ष कैद व तीस हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना न भरने के जुर्म में दोषी को दो साल की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी।

 

अदालत में चले अभियोग के अनुसार सदर थाना नरवाना इलाके के एक व्यक्ति ने 21 अप्रैल 2023 को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि रात को उसकी 16 वर्षीय भतीजी घर से गायब हो गई। पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था।

पुलिस जांच में उकलाना मंडी निवासी संदीप का नाम सामने आया था। पुलिस ने बाद में लड़की को बरामद कर आरोपित काबू कर लिया था। पुलिस ने संदीप के खिलाफ अपहरण के अलावा बंधक बनाने, यौन शोषण (rape) करने, छह पाक्सो एक्ट (6 pocso act) समेत विभिन्न धाराएं जोड़ दी थी।

तभी से मामला अदालत में विचाराधीन था। बुधवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. चंद्रहास की अदालत ने संदीप को अपहरण तथा दुष्कर्म के जुर्म में बीस साल का कारावास तथा तीस हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी