Jind temprature : जींद में हल्की बारिश से ठंड व ठिठुरन बढ़ी, कल से धुंध के आसार, 26 को फिर बारिश

Sonia kundu
3 Min Read

Jind temprature : जींद और आसपास के क्षेत्र में सुबह हल्की बारिश के बाद बूंदाबांदी जारी है। बारिश से मौसम में ठंड और ठिठुरन बढ़ी है। कल से धुंध के आसार हैं तो वहीं 26 दिसंबर को फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बूंदाबांदी से जहां मंडियों में पड़ी धान की फसल भिग गई तो वहीं गेहूं की फसल के लिए यह बारिश वरदान साबित होगी।

पिछले कई दिनों से जिले में सूखी ठंड (Jind cold wave) देखने को मिल रही है। हालांकि दिसंबर में अभी तक तीन-चार दिन ही धुंध देखने को मिली है। सूखी ठंड के कारण न्यूनतम तापमान तीन डिग्री तक आ चुका है। गेहूं की फसल को बारिश की दरकार है और किसान पिछले कई दिनों से बारिश की बाट जोह रहे थे। रविवार की रात 12 बजे के बाद मौसम ने करवट ली और कुछ क्षेत्रों में सुबह साढ़े तीन बजे के बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई।

Jind temprature Cold and chill increased due to light rain in Jind, chances of fog from tomorrow, rain again on 26th.
Jind temprature Cold and chill increased due to light rain in Jind, chances of fog from tomorrow, rain again on 26th.

उचाना और नरवाना क्षेत्र में सुबह चार बजे तो जींद में सुबह छह बजे के करीब हल्की (Jind temprature) बारिश हुई। इसके बाद 11 बजे तक बूंदाबांदी चलती रही। रविवार को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री के आसपास रहा। किसानों के लिए यह हल्की वर्षा भी वरदान से कम नहीं होगी। गेहूं की फसल में फुटाव ज्यादा होगा और सिंचाई के लिए एक पानी कम लाना पड़ेगा।

मौसम वैज्ञानिक डा. राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को मौसम में बदलाव (Jind temprature) होगा और धुंध शुरू हो जाएगी। 26 दिसंबर को फिर से बारिश के आसार बन रहे हैं। हल्की बूंदाबांदी से शहर में कई जगह पानी भर गया तो वहीं चल रहे विकास कार्य रूके रहे। हालांकि बारिश के बाद एक्यूआइ में भी सुधार देखने को मिल सकता है।

नवंबर और दिसंबर माह में हवा में प्रदूषण का स्तर कम नहीं हुआ है। इस कारण सांस के मरीजों, बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी हो रही थी। हल्की बारिश से ही प्रदूषण धुल जाएगा और हवा स्वच्छ होगी।

Web Stories

Share This Article
यूरिक एसिड कम करने में असरदार हैं ये 6 सब्जियां हरियाणा में घूमने की 8 खास जगहें सपना चौधरी ने यूट्यूब पर फिर से ट्रेंड किया ‘हुस्न हरियाणा का’, देखें सपना चौधरी का धमाकेदार परफॉर्मेंस कान में क्या चीज डालने से पूरा मैल बाहर निकल आएगा अपने आप? ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम, साफ हो जाएगा कान आंतें साफ रखने के लिए खूब खाएं ये 5 सब्जियां