Jind train accident : जीन्द में सोमवार को किशनपुरा के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 43 वर्षीय अजमेर बस्ती निवासी सोनू व 40 वर्षीय सुभाष नगर निवासी राजेराम के रूप में हुई है।
सोनू व राजेराम सोमवार सुबह घूमने के लिए किशनपुरा के पास गए थे। जैसे ही वे पटरी पार करने लगे तो वे दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। मृतक सोनू नगर परिषद में सफाई कर्मचारी के पद (Jind accident) पर कार्यरत था।

सोनू शादीशुदा था, जिसके चार बच्चे थे। चार बच्चों में दो लडक़े व दो लड़कियां हैं, जिसमें से बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। वहीं राजेराम मजदूरी का काम करता था। जीआरपी (GRP Jind) थाना प्रभारी नरेश कुमार ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि किशनपुरा के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल (jind civil hospital) जींद पहुंचाया, जहां उनकी पहचान हुई। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।