Kheri Bullan : नौकरी के लिए छोड़ी सरपंची..जींद जिले में सरपंच ने इस्तीफा दे ज्वाइन की ग्रुप डी की नौकर

Sonia kundu
4 Min Read

Kheri bullan sarpanch left : आप ने गांव की चौधरी के लिए नौकरी छोड़ सरपंची करते हुए लोगों के किस्से सुनें होंगे लेकिन जीन्द जिले के अलेवा क्षेत्र के खेड़ी बुल्लां गांव में सरपंच ने नौकरी के लिए गांव की चौधर छोड़ दी।

बुल्लां खेड़ी निवासी गुलाब का ग्रुप डी में सिलेक्शन होने पर उसने सरपंची के पद से इस्तीफा दे दिया और अब वह सफीदों एसडीएम कार्यालय में नौकरी कर रहे हैं। सरपंची से इस्तीफे के बाद गांव के विकास कार्यों पर असर पड़ रहा था। जिला विकास एवं पंचायत विभाग ने अब नए सरपंच को चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

वर्ष 2022 में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव हुए थे तो अलेवा खंड के गांव खेड़ी बुल्लां (kheri bullan) में गुलाब सिंह सरपंच बने थे। गांव में करीब 700 मतदाता हैं और गुलाब सिंह को 400 मत मिले थे और उन्हें 132 मतों से जीत मिली थी। उनके साथ गांव में सात पंच भी चुने गए थे। गुलाब सिंह पौने दो साल तक सरपंच रहे, इसी बीच मार्च 2024 में हरियाणा ग्रुप डी की भर्ती का परिणाम आ गया। इसमें गुलाब सिंह का नाम आ गया।

गुलाब सिंह (gulab sarpanch kheri bullan)ने गांव की चौधरी और सरकारी नौकरी में से नौकरी को चुना। सरपंची पद से इस्तीफा देकर गुलाब ने सफीदों एसडीएम कार्यालय में ग्रुप-डी की नौकरी ज्वाइन कर ली। इस बारे में गुलाब सिंह ने कहा कि सरपंच में उसकी ज्यादा रूचि नहीं रही थी, इसलिए ही नौकरी ज्वाइन कर ली। गुलाब सिंह ने स्नातक के साथ जेबीटी का कोर्स किया हुआ है।

Kheri Bullan: Sarpanch left for job...Gulaab, Sarpanch of Kheri Bullan in Jind, resigned from Sarpanch and joined Group D servant.
Kheri Bullan: Sarpanch left for job…Gulaab, Sarpanch of Kheri Bullan in Jind, resigned from Sarpanch and joined Group D servant.

गुलाब सिंह के नौकरी ज्वाइन करने के बाद छह-सात माह से गांव में सरपंची का पद खाली पड़ा है। इससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि या तो बहुमत वाले पंच को सरपंच बनाया जाए या फिर दोबारा से सरपंची का चुनाव करवाया जाए। नियमानुसार सरपंच बनाकर गांव में विकास कार्य शुरू करवाए जाएं।

Kheri bullan village : आरक्षित कैटेगरी में है सरपंची, पंच दिव्यांग

खेड़ी बुल्लां गांव की सरपंची इस बार आरक्षित कैटेगरी में है। सरपंच के इस्तीफा देने के बाद नियमानुसार आरक्षित श्रेणी से ही पंच को सरपंच बनाना होता है लेकिन पंच दिव्यांग है। वह मुकबधिर है, इसलिए सरपंची को लेकर पेंच फंसा हुआ था।

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी (DDPO) संदीप भारद्वाज ने कहा कि सरपंच के इस्तीफा देने के बाद मुख्यालय भेजा गया था। वहां से मंजूर होने के बाद ही नए सरपंच की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसी बीच बीडीपीओ की शादी के चलते थोड़ा समय लग गया। गांव में विकास कार्य ज्यादा प्रभावित नहीं है। अगले सप्ताह तक नया सरपंच चुन लिया जाएगा।

 

Web Stories

Share This Article
यूरिक एसिड कम करने में असरदार हैं ये 6 सब्जियां हरियाणा में घूमने की 8 खास जगहें सपना चौधरी ने यूट्यूब पर फिर से ट्रेंड किया ‘हुस्न हरियाणा का’, देखें सपना चौधरी का धमाकेदार परफॉर्मेंस कान में क्या चीज डालने से पूरा मैल बाहर निकल आएगा अपने आप? ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम, साफ हो जाएगा कान आंतें साफ रखने के लिए खूब खाएं ये 5 सब्जियां