OnePlus Ace 5 : OnePlus ने लांच कर दिया दुनिया का शानदार 5g स्मार्टफोन, इसमें मिलेंगे कई लेटेस्ट फीचर्स और दमदार कैमरा

Parvesh Malik
2 Min Read

OnePlus Ace 5 : वनप्लस कंपनी ने दुनिया में अपने स्मार्टफोन ग्राहकों को एक बेहत्तर खुशखबरी दी है। पाठकाें काें बता दें कि, कंपनी अपना नया लेटेस्ट फोन वनप्लस नॉर्ड 4 लेकर आ चुकी है। वहीं अब कंपनी इसी के साथ इसी साल अपने दो और नए फोन्स को लॉन्च करने की तैयारी में लग गई है। इन आगामी फोन का नाम OnePlus Ace 5 और OnePlus Ace 5 Pro रखा जाएगा।

OnePlus has launched the world's best 5G smartphone, it will have many latest features and powerful camera.
OnePlus has launched the world’s best 5G smartphone, it will have many latest features and powerful camera.

साल के अंत में आएगा नया स्मार्टफोन

पाठकाें काे बता दें कि, इसी मध्य टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पोस्ट में OnePlus Ace 5 सीरीज की बारे में कुछ जानकारियां के बारे में बताया है। लीक के मामले के माने तो ये दोनों फोन इस साल के लास्ट में मार्केट में आएंगे। नए फोन्स में कंपनी अल्ट्रा-लार्ज सिलिकॉन बैटरी और फ्लैगशिप चिपसेट Offer करने वाली है। नए सीरीज के फोन्स का डिजाइन भी Ace 3 सीरीज से अपग्रेडेड होने की संभावना जताई जा रही है। आने वाली एस 5 सीरीज में वनप्लस Ace 5V स्मार्टफोन भी शामिल हो सकता है।

OnePlus has launched the world's best 5G smartphone, it will have many latest features and powerful camera.
OnePlus has launched the world’s best 5G smartphone, it will have many latest features and powerful camera.

सबसे पहले चीन में लॉन्च हाेगा फोन

  • लास्ट मन्थ भारत में लॉन्च हुआ नॉर्ड 4 OnePlus Ace 3V का ट्वीक्ड वर्जन है।
  • ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि Ace 5 स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में नॉर्ड 5 के नाम से एंट्री कर सकता है।
  • कंपनी अपनी Ace 5 सीरीज के स्मार्टफोन्स को सबसे पहले चीन में लॉन्च करेगी।
  • इसके बाद ये फ़ोन ग्लोबल मार्केट में एंट्री करेंगे। कंपनी ने अपने Ace 3 फोन को ग्लोबल मार्केट में वनप्लस 12R के नाम से उतारा था।

 

Web Stories

Share This Article
खाली पेट उबालकर पी लें इस हर पत्ते का पानी, पाचन से लेकर सेहत को मिलेंगे कमाल के फायदे, जानिए कैसे फेंफड़ों में जमी गंदगी को साफ करेंगे ये घरेलू नुस्खे, बस इस तरह करें इस्तेमाल शहद के साथ लहुसन खाने से क्या होता है? हनीप्रीत के साथ सत्संग, जोड़ों की करवाई शादी! सिरसा में गुरमीत राम रहीम कैसे बिता रहा पैरोल के दिन? आधा हो जाएगा बिजली बिल! गर्मी आने से पहले घर से हटा लें ये 3 चीजें