Jind News : आचार संहिता से जींद जिले में नहरी परियोजना, मेडिकल कालेज उद्घाटन समेत रूके ये विकास कार्य, करोड़ों रुपये के काम चुनावों के बाद होंगे शुरू

Sonia kundu
4 Min Read

Jind News : जींद जिले में (Jind News) करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं पर अब विधानसभा चुनाव के बाद ही काम शुरू हो पाएगा। विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। जिसके बाद प्रशासन की तरफ से विभिन्न साइट पर लगे सरकारी योजनाओं के पोस्टर हटाने शुरू कर दिए। आचार संहिता के दौरान किसी भी टेंडर का वर्क अलाट नहीं हो सकेगा।

 

जींद शहर की सबसे बड़ी नहरी पेयजल परियोजना (Jind Canal based Water Project) की घोषणा मनोहर लाल सरकार के पहले कार्यकाल में घोषणा हुई थी। इसके करीब 160 करोड़ रुपये के दो टेंडर लगे हुए हैं। इनमें से एक टेंडर का वर्क अलाट के लिए मुख्यालय फाइल गई हुई है। वहीं दूसरा टेंडर होना बाकी है। जेडी-7 पर दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन की क्रासिंग के लिए अंडरपास, एकलव्य स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक (synthetic track Eklavya Stadium) , नई विकसित हुई कालोनियों में करोड़ों रुपये के विकास कार्य भी आचार संहिता हटने के बाद ही शुरू होंगे।

 

इसके अलावा जिन परियोजनाओं पर काम चल रहा है, उनके उद्घाटन भी चुनाव के बाद हो पाएंगे। मेडिकल कालेज (Jind Medical College) का पहले चरण का काम भी इसी साल पूरा होना है। जिसका उद्घाटन विधानसभा चुनाव के बाद ही हो पाएगा। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि आचार संहिता के दौरान किसी परियोजना का वर्क आर्डर जारी नहीं होगा।

These development works including canal project, medical college inauguration in Jind district stopped due to code of conduct, works worth crores of rupees will start after elections.
These development works including canal project, medical college inauguration in Jind district stopped due to code of conduct, works worth crores of rupees will start after elections.

 

Jind News : नप ने इसी सप्ताह लगाए हैं करोड़ों के टेंडर

प्रदेश सरकार ने पिछल साल अक्टूबर में जींद शहर में 37 नई कालोनियां नियमित करने की घोषणा की थी। जिनमें करीब 45 कराेड़ रुपये से गलियों का निर्माण होना है। इनमें से काफी जगहों पर गलियों का निर्माण हो चुका है। वहीं बहुत सी ऐसी गलियां हैं, जिनका टेंडर दोबारा लगाना पड़ा है। इसी सप्ताह नई विकसित कालोनियों में 92.27 लाख, एक करोड़ रुपये और 85.77 लाख रुपये के गलियों के निर्माण के लिए नगर परिषद ने टेंडर लगाए हैं। कुंदन सिनेमा के पास श्री बंदा सिंह बहादुर चौक के निर्माण के लिए 4.39 लाख रुपये और 8.35 लाख रुपये का सेन भगत चौक का टेंडर लगाया गया है। इनकी आनलाइन बिड इसी माह खोली जानी थी।

Jind News : Medical College की OPD भवन अगले माह तक होगा तैयार, उद्घाटन नहीं हो सकेगा

शहर के साथ लगते हैबतपुर गांव में मेडिकल कालेज बन रहा है। जिसके पहले चरण का करीब 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इस साल मेडिकल कालेज में ओपीडी शुरू करने की योजना थी। ओपीडी भवन व इससे संबंधित काम अगले माह तक पूरे हो जाएंगे। लेकिन आचार संहिता लगी होने की वजह से उद्घाटन नहीं हो पाएगा। ओपीडी भी चुनाव के बाद ही शुरू हो पाएगी।

 

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।