Keypad Phone New Tarrif Plans: नई दिल्ली: संसद में पूछे गए एक सवाल का जवाब आज कीपैड फोन वालों के लिया खबर बन गया। सवाल ये था कि क्या नॉन-स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए सरकार या टेलीकॉम कंपनियां विशेष टैरिफ प्लान लाने पर विचार कर रही हैं?
इस सवाल पर केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल ऐसा कोई प्लान लागू करने की योजना नहीं है, न ही किसी टेलीकॉम कंपनी को इस दिशा में कोई निर्देश दिया गया है।
सरकार ने लोकसभा में दिया जवाब
लोकसभा में एक सवाल पूछा गया था कि देश में ऐसे बहुत से उपभोक्ता हैं, जो स्मार्टफोन का उपयोग नहीं करते । ऐसे लाखों लोगों के पास Keypad Phone हैं और उनको डाटा या अन्य सुविधाओं की आवश्यकता नहीं होती। क्या ऐसे उपभोक्ताओं के लिए कोई विशेष टैरिफ प्लान लाने पर विचार किया जा रहा है? इस पर केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय ने जवाब देते हुए कहा कि ऐसी किसी योजना पर अभी कोई काम नहीं हो रहा है।
स्मार्टफोन और नॉन-स्मार्टफोन यूजर्स के लिए समान टैरिफ
दूरसंचार मंत्रालय के जवाब का मतलब साफ है कि स्मार्टफोन और नॉन-स्मार्टफोन (Keypad Phone Wale) उपयोगकर्ताओं के लिए मौजूदा टैरिफ प्लान वैसे ही जारी रहेंगे, जैसे अभी तक हैं। यदि आप कीपैड फोन उपयोग करते हैं, तो आपके लिए अलग से कोई टैरिफ प्लान लाने का विचार फिलहाल नहीं किया जा रहा है।
टैरिफ प्लान्स में हाल ही में हुई थी बढ़ोतरी
कुछ महीने पहले निजी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। इस वजह से बड़ी संख्या में लोग सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL की ओर शिफ्ट होने लगे थे। BSNL देश में अपने नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रही है। कंपनी का लक्ष्य है कि 2025 के अंत तक 5G सेवाओं की शुरुआत की जाए।
क्या कीपैड फोन उपयोगकर्ताओं के लिए कोई राहत मिलेगी?
फिलहाल की स्थिति को देखते हुए कीपैड फोन उपयोगकर्ताओं को विशेष टैरिफ प्लान का लाभ नहीं मिल पाएगा। लेकिन भविष्य में, बढ़ते प्रतिस्पर्धा और सरकार की नई नीतियों के तहत ऐसा कोई कदम उठाया जा सकता है।