Today Gold Price : सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट: आए जानें साेने के दामाें में क्या उतार-चढ़ाव आय़ा

Parvesh Malik
3 Min Read

Today Gold Price : पिछले ज्यादा दिनाें तक साेने के दामों में लगातार इजाफा और कमियाें की ताजा देखी जा रही रही है। बता दें कि, रक्षाबंधन का त्योहार भी करीब आने काे है और इस माैके पर सोने और चांदी की खरीदारी एक पारंपरिक प्रचलन बन चुका है। इस साल, सोने और चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट ने इसे और भी आकर्षक बना दिया है। यदि आप इस रक्षाबंधन पर सोने और चांदी में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह दाैर आपके लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकता है। वर्तमान में 24 कैरेट सोने की कीमत 67770 रूपये और 1 किलो चाँदी की कीमत 78600 रूपये हो गयी है।

 

Today Gold Price आज का सोने के भाव आज साेने के भावाें के बारे में जानें तो 999 की शुद्धता का सोना दस ग्राम 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 67770 रूपये है। जबकि 916 की शुद्धता का सोना दस ग्राम 22 कैरेट की कीमत 64540 रूपये है। तथा 749 की शुद्धता का सोना दस ग्राम 18 कैरेट की कीमत 55380 रूपये है।

Huge fall in the prices of gold and silver: Know the fluctuations in the prices of gold.
Huge fall in the prices of gold and silver: Know the fluctuations in the prices of gold.

साेने के भाव की सारणी-

  1. 24 कैरेट सोने की कीमत = 67770 रूपये
  2. 22 कैरेट सोने की कीमत = 64540 रूपये
  3. 18 कैरेट सोने की कीमत = 55380 रूपये

 

चाँदी की कीमताें में भी आई गिरावट – 

सोने की कीमताें में गिरावट के साथ साथ चाँदी की कीमताें में भी आपको भारी गिरावट देखने को मिल रही है , IBJA (इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन) की रिपोर्ट के आधार पर 999 की शुद्धता वाली चाँदी की 1 किलोग्राम की कीमत 78600 रूपये है, ये IBJA (इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन) के द्वारा जारी की गयी चाँदी की कीमत किसी भी प्रकार के टैक्स के बिना है, अर्थात ये केवल साधारण कीमत है।

पिछले सप्ताह में 24 कैरेट सोने के कीमताें की सारणी देखें–

तारिख 22 कैरेट सोने की कीमत 24 कैरेट सोने की कीमत
08 अगस्त 2024 64540 रूपये 67770 रूपये
07 अगस्त 2024 64540 रूपये 67770 रूपये
06 अगस्त 2024 64940 रूपये 68190 रूपये
05 अगस्त 2024 65740 रूपये 69030 रूपये
04 अगस्त 2024 65740 रूपये 69030 रूपये
03 अगस्त 2024 65740 रूपये 69030 रूपये
02 अगस्त 2024 65850 रूपये 69130 रूपये

 

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।