India’s First Constitution Museum : सोनीपत: हरियाणा को देश के पहले संविधान संग्रहालय की सौगात मिली है। यह संग्रहालय सोनीपत स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय (JGU), जगदीशपुर में स्थापित किया गया है। इस खास अवसर पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल और विवि चांसलर एवं कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
AI टेक्नोलॉजी का अनूठा प्रयोग
इस संग्रहालय में कृत्रिम मेधा (AI) तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है। यह संग्रहालय अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, AI आधारित इंटरेक्टिव अनुभवों, 3D इंस्टॉलेशन और प्रगतिशील प्रदर्शनों से सुसज्जित है। यहां संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का AI स्वरूप भी है, जो खुद संविधान के बारे में जानकारी देता है।
डिजिटल और समृद्ध प्रदर्शनी
संग्रहालय को पूरी तरह से डिजिटल रूप में विकसित किया गया है। यहां देश के संविधान से संबंधित महान प्रतीकों को उम्दा कलाकारों, शिक्षाविदों और विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है। संग्रहालय में संविधान निर्मात्री सभा के 300 सदस्यों के जीवन और उनके योगदान से संबंधित विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है।
आम जनता के लिए फ्री प्रवेश
इस संग्रहालय में संविधान के मूल हस्तलिखित दस्तावेज, कला और उससे प्रेरित कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं। प्रमुख आकर्षणों में We the people of India, इंसाफ की देवी और त्रायड ऑफ यूनिट जैसी मूर्तियां शामिल हैं, जो भारतीय संविधान के मूल्यों को दर्शाती हैं। संग्रहालय का लाभ छात्रों के साथ-साथ आम जनता भी नि:शुल्क उठा सकेंगे।

यह संग्रहालय भारतीय संविधान के महत्व को समझाने और आने वाली पीढ़ियों को संविधान के निर्माण और उसके प्रेरणास्त्रोतों से अवगत कराने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा।